चौसा थाना क्षेत्र के धुरिया के बहियार में ट्रैक्टर का ट्रेलर पलटी से एक बच्ची की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बीरबल टोला निवासी मिंटू मंडल की पुत्री आंचल कुमारी टील्हारही गांव के समीप बहियार से ट्रेक्टर पर मक्का लोड कर वापस घर बीरबल टोला जा रहा था इस दौरान बहियार में ट्रैक्टर का ट्रेलर पलटी मार दिया जिससे ट्रेलर पर सवार आंचल ट्रेलर के नीचे दब गई हालांकि मौजूद लोगों द्वारा आंचल को ट्रेलर के नीचे से बाहर निकाल कर आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में भर्ती किया

जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ नरेंद्र कुमार ने प्रारंभिक जांच के दौरान ही मृत घोषित कर दिया।उधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया जबकि वाहन चालक के द्वारा गाड़ी को घटना स्थल से हटाने में कामयाब रहे।बताया गया की मृतका तीन भाई बहन में एकलौती बहन थी और मृतका के पिता मिंटू मंडल पंजाब में मजदूरी करने गया हुआ है।वहीं घटना की जानकरी मिलते ही चौसा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया। वही घटना के बाद मृतका मां की चीत्कार को सुन आसपास के माहौल को गमगीन कर दिया है।
प्रतिनिधि – दीपशिखा