हम गिनती में कुछ कदम पीछे जरूर रह गये लेकिन जनता के दिलों में जगह बना गए: शाहनवाज

अररिया लोकसभा की जनता के दिए गए जनादेश का सम्मान करते हुए अररिया लोकसभा क्षेत्र के जनमानस को, कार्यकर्ताओं को असीम प्रेम के साथ, समर्थन और सहयोग के लिए राजद प्रत्याशी शाहनवाज ने सभी को सलाम, प्रणाम और शुक्रिया कहा ।राजद नेतृत्व को विश्वास जताने के लिए आभार कि आपने बहुत कम समय में मजबूती के साथ एक बड़ी लड़ाई लड़ी और 2019 के 1 लाख से भी बड़े अंतर को 20,000 तक ला दिया।

Table of Contents
विगत दिनो से आप सभी चाहने वालो ने हमारे साथ रोजगार, संविधान, आरक्षण और देश बचाने कि इस लड़ाई में हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का काम किया है। हम गिनती में कुछ कदम पीछे जरूर रह गये लेकिन जनता के दिलों में जगह बना गए।
Shahnawaz
आज अररिया कि आवाम आहत है। अररिया के हक़-हुक़ूक़ की लड़ाई लगातार जारी रहेगी। आपके बीच रहेंगे और फिर से मिलकर एक नया अध्याय लिंखेंगे। लोग कह रहे है की, उनके जीत से ज्यादा मेरे हार की चर्चा है। जो जीते है उनको बधाई देते हैं, उम्मीद है की वो अपने किए वादे पर खड़े उतरेंगे। आप सभी का एकबार फिर शुक्रिया।
- कॉलेज विद्यार्थियों को स्वयं को खोजने का स्थल हैः डीएम अजय कुमार
- एसएससी परीक्षा में अव्यवस्था के विरुद्ध आंदोलन कर रहे छात्रों पर बल-प्रयोग निंदनीय : डॉ. वीरेंद्र सोलंकी
- आईआईएमसी के प्राध्यापक डाॅ. विनीत उत्पल की पुस्तक का ब्रह्माकुमारीज में विमोचन
- मालिनी अवस्थी के ‘सावन’ से दिल्ली ने अनुभव की वर्षा ऋतु की सांस्कृतिक भव्यतानई दिल्ली, 1 अगस्त। दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में पद्मश्री मालिनी अवस्थी की प्रस्तुति “सावन – अ सेलिब्रेशन ऑफ़ रेन” के साथ राजधानी ने परंपरा, नॉस्टेल्जिया और मानसून की अलौकिक भावना में डूबी एक अविस्मरणीय शाम का अनुभव किया। एक्सक्यूरेटर इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित और प्रचारित तथा सोनचिरैया द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम ने संगीत प्रेमियों, सांस्कृतिक और भारतीय लोक विरासत के प्रशंसकों से खचाखच भरे सभागार में वर्षा ऋतु के भावनात्मक परिदृश्य का जादू बिखेरा।
- (no title)