Headlines

Harsh Raj Murder Case का मुख्य आरोपी चंदन यादव अरेस्ट : गुस्साए छात्रों ने पटना में किया भारी बवाल : पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Spread the love
Patna University Harsh Raj Murder Case; Mastermind Chandan Yadav Arrested |  छात्र हर्ष की हत्या का मास्टरमाइंड चंदन यादव गिरफ्तार: 8 साथियों के नाम  बताए; डांडिया नाइट में हुए ...

दरअसल, पटना में बेखौफ अपराधियों ने विगत सोमवार को बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। हर्ष परीक्षा देकर कॉलेज से निकल रहा था, तभी बदमाशों ने उसके ऊपर हमला बोल दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया। दिनदहाड़े कॉलेज कैंपस में पीट-पीटकर छात्र की हत्या के बाद सनसनी फैल गई। पुलिस ने इस घटना को चुनौती के रूप में लिया है।

Harsh Raj Murder Case
पुलिस ने हर्ष राज की हत्या के मुख्य आरोपी चंदन यादव को पटना के बिहटा स्थित अमहरा से गिरफ्तार लिया गया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम चार जिलों में छापेमारी कर रही है। पूछताछ के दौरान चंदन यादव ने पुलिस को बताया है कि मिलर हाई स्कूल में डांडिया नाइट कार्यक्रम के दौरान उसका विवाद हुआ था और उसी विवाद को लेकर इस वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

Bihar News : Uproar Against Harsh Raj Murder In Patna Law College, Ashok  Rajpath Jam Patna Univesity News - Amar Ujala Hindi News Live - Harsh Raj  :लॉ कॉलेज में पीट-पीटकर मारे

जानकारी के मुताबित, हर्ष राज ने पिछले साल पटना के मिलर हाई स्कूल में डांडिया नाइट का आयोजन किया था। इस आयोजन में पटना विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र शामिल हुए थे। इसी कार्यक्रम में पटेल और जैक्सन हॉस्टल के छात्रों का हर्ष राज के बाउंसर के साथ मारपीट हो गई थी। जिसमें एक छात्र का सिर फट गया था। इसी घटना को लेकर हर्ष की हत्या की साजिश रचने की बात आरोपी ने पुलिस के सामने स्वीकार की है। || Harsh Raj Murder Case ||

बता दें कि छात्र हर्ष राज का सियासी कनेक्शन भी रहा है। मृतक छात्र हर्ष राज बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के परिवार के काफी करीब था। अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी हर्ष को अपना भाई मानती थी। हर्ष अपनी मुंहबोली बहन शाम्भवी के लिए समस्तीपुर में चुनाव प्रचार के दौरान मौजूद रहा था। हर्ष राज पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव भी लड़ना चाहता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top