
पटना पुलिस ने छात्र हर्ष राज हत्याकांड के एक और आरोपी अमन पटेल को गिरफ्तार किया है। अमन पटेल छात्रावास में रहता था। दशहरा के समय आयोजित कार्यक्रम में हर्ष का पहले अमन पटेल से ही विवाद हुआ था। मारपीट में अमन की ओर से रवीश कुमार और चंदन यादव भी शामिल था। बदले की नीयत से इस हत्याकांड को पूरे प्लानिंग के साथ अंजाम को दिया गया है। इसकी पुष्टि सिटी एसपी पूर्वी भारत सोनी ने की है।

जिला में कैंप कर रही है पुलिस
उन्होंने बताया कि हत्याकांड में जिन छात्रों का नाम सामने आया है। उसमें राजा बाबू उर्फ मयंक (सुपौल), शिवम उर्फ लक्ष्य (मधेपुरा), प्रकृति आनंद उर्फ आरुष (बेगूसराय) के खिलाफ पुलिस वारंट प्राप्त कर चुकी है। गिरफ्तारी के लिए संबंधित जिले में कैंप भी पुलिस कर रही है। इसके अलावा जैक्शन हास्टल के छात्र रवीश कुमार की तलाश की जा रही है। हालांकि ये अभी फरार चल रहा है।
गंगा घाट के तरफ से आए थे सभी आरोपी
एसपी ने बताया कि अभी सप्ष्ट नहीं हो पाया है कि इस घटना में कितने लोग शामिल थे। सीसीटीवी फुटेज और आई विटनेस के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है। ऐसी जानकारी मिली है कि कुछ आरोपी गंगा घाट की ओर से आए थे। इसके सत्यापन के लिए गंगा किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। यूनिवर्सिटी कैंपस में सीसीटीवी लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम आग्रह ही कर सकते हैं।
पुलिस प्रशासन और यूनिवर्सिटी प्रशासन के बीच कम्युनिकेशन गैप
बता दें, पटना यूनिवर्सिटी कैंपस में जब बमबाजी हुई थी, तो उस समय प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही गई थी। जो अब तक नहीं लग पाया। अगर कैंपस के अंदर सीसीटीवी कैमरा होता तो पुलिस प्रशासन को काफी सहूलियत मिलती। शायद इस तरह की घटना पर समय रहते नकेल भी कसा जा सकता था।
सीबीआई जांच की मांग
वहीं, एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने हर्ष के परिजनों से वैशाली में मुलाकात की। उन्होंने दोषियों को स्पीडी ट्रायल के तहत फांसी की सजा और निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। पूरे देश के यूनिवर्सिटी में एबीवीपी वामपंथी छात्र संगठनों को बैन करने और शैक्षणिक संस्थानों से दूर रखने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहा है।
प्रतिनिधि – दीपशिखा