Headlines

चूल्हे की चिंगारी से आधा दर्जन से अधिक घर जल कर राख

Spread the love

प्रातःसंकलन
चौसा (मधेपुरा)

चौसा थाना क्षेत्र के अरजपुर पूर्वी पंचायत के भिट्ठा टोला आग की लपेटे इतनी तेज थी कि ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू नहीं किया जा सका तब जाकर ग्रामीणों ने दमकल की टीम को सूचना देकर घटनास्थल बुलाया दमकल की टीम द्वारा आग पर काबू पाया गया। इस आग लगी की घटना में विष्णुदेव यादव, नवीन यादव ,शकील यादव ,सिंटू यादव, विजय यादव और परमानंद मंडल का घर आज की लपेट में आने से घर में रखा खाने पीने की अनाज कपड़ा लगता चौकी, सोने की बिस्तर एवं विष्णु देव यादव के मक्का को बेचने पर दिए गए नगदी राशि करीब 70000 सहित जेवर जेवरात जलकर राख हो गया।

ग्रामीणों का कहना है कि आग लगी की घटना चूल्हे की चिंगारी से लगी है आग लगी की सूचना मिलते ही कुछ ही देर में सभी घरों को आग ने अपने आगोश में ले लिया, आज की लपटे देखकर पर्सेंट धूप और गर्मी के बीच लोग बुझाने के प्रयास करने में जुटे रहे लेकिन आज पर काबू नहीं पाया जा सका बाद में दमकल की टीम ने तेज को 12 वह पानी की मदद से आज पर काबू पाया, उधर मुखिया प्रतिनिधि प्रफुल्ल मंडल ने बताया कि आग लगी की घटना के बाद वह पीड़ित परिवारों से मुलाकात किए छः परिवारों के घर व आशियाना उधर जाने से भारी नुकसान पहुंचा है। घटना के संदर्भ में सीओ शशिकांत यादव ने बताया कि 6 घर जलने की सूचना मिली है तत्काल अग्नि पीड़ितों को राहत सामग्री दिया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top