रेलवे आरपीएफ खगड़िया के प्रभारी अरविंद कुमार राम ने नशा मुक्ति को लेकर छात्र-छात्र को दिया संदेश
प्रतिनिधि दीपशिखा
खगड़िया के नशा मुक्ति संस्था के अध्यक्ष श्री प्रेम कुमार यशवंत जी के अनुरोध पर मैं निरीक्षक प्रभारी आरपीएफ खगड़िया अरविंद कुमार राम साथ स्टाफ त्रिभुवन मिडिल स्कूल खगड़िया पहुंचे, जहां स्कूल में उपस्थित बच्चों के बीच नशा मुक्ति अभियान के बारे में जन जागरूक किया साथ ही रेलवे में होने वाले अपराधों से अवगत कराते हुए बच्चों को चलती ट्रेन पर पत्थर न मारने, स्टेशन में आने पर गंदगी न फैलाने, बिना टिकट की यात्रा न करने, चलती ट्रेन में बिना वजह चेन पुलिंग कर गाड़ी ना रोकने, किसी भी अनजान व्यक्ति से खाने पीने का कोई चीज ना खाने, रेलवे लाइन पर ना खेलने तथा रेल लाइन अनाधिकृत रूप से पार न करने आदि के बारे में जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
