प्रतिनिधि दीपशिखा
निरीक्षक प्रभारी आरपीएफ किउल द्वारा मुझ निरीक्षक प्रभारी आरपीएफ खगड़िया अरविंद कुमार राम को क्यूल स्टेशन में दिनांक 04/07/24 को एक रेल यात्री का गोल्ड चैन स्नैच करते हुए एक गैंग का वीडियो पहचान करने हेतु शेयर किया । सीसीटीवी वीडियो में खगड़िया का एक व्यक्ति राजीव कुमार, पिता- कमल किशोर सहनी, घर -कमलपुर, वार्ड नंबर- 17, थाना- नगर, जिला- खगड़िया का मेरे द्वारा पहचान किया गया तथा इसकी सूचना जीआरपी/आरपीएफ किउल को दिया । तत्पश्चात जीआरपी किउल के पुलिस अवर निरीक्षक एस एन सिंह एवं निरीक्षक प्रभारी आरपीएफ किउल अरविंद कुमार सिंह खगड़िया स्टेशन पहुंचे जहां बताया कि जीआरपी कुल कांड संख्या 108/24 दिनांक- 04/07/24 धारा 304 बीएनएस के फरार उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी में सहयोग करें । तत्पश्चात उनके अनुरोध पर उक्त अभियुक्त को घात लगाकर खगड़िया स्टेशन के उतरी बुकिंग कार्यालय से करीब 50 मीटर दूरी पर तालाब के पास रेल क्षेत्र से समय 13:30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया । मौके पर जीआरपी किउल द्वारा विधिवत गिरफ्तारी कर कब्जे में लिया तथा अग्रिम कार्रवाई हेतु किउल ले गये ।
