नई दिल्ली, 4 दिसम्बर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 3 दिसंबर को संपन्न हुए लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र परिषद चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। 21 काउंसलर पदों में से 18 पर विजय प्राप्त कर अभाविप ने कैंपस में राष्ट्रवादी विचारधारा के बढ़ते विश्वास और समर्थन को एक बार फिर सिद्ध किया है।
ज्ञात हो कि इस चुनाव में विभिन्न छात्र संगठनों के प्रत्याशियों ने भाग लिया था, किंतु भारी जनसमर्थन के साथ अभाविप ने निर्णायक बढ़त हासिल करते हुए प्रचंड जीत दर्ज की। यह परिणाम विश्वविद्यालय में राष्ट्रवादी मूल्यों और छात्रहितों के प्रति अभाविप के सतत प्रयासों का प्रतिफ़ल है।
अभाविप दिल्ली के प्रदेश मंत्री श्री सार्थक शर्मा ने कहा कि यह जीत केवल चुनावी परिणाम नहीं, बल्कि हमारे कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत, विश्वविद्यालय के छात्रों के विश्वास और राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रति बढ़ते समर्थन का स्पष्ट प्रमाण है। अभाविप सदैव छात्रहितों, शिक्षा की गुणवत्ता और कैंपस में सकारात्मक और विकासोन्मुख वातावरण स्थापित करने के लिए समर्पित रहा है और आगे भी समर्पित रहेगा।
