आशीष रंजन।
हायाघाट – मिर्जापुर पंचायत के बसहा गांव में शुरू हुई किक्रेट प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन किया गया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डाॅ. कुमार गौरव थे, जबकि मैच के संयोजक स्थानीय निवासी गौरव थे।
इस मैच का उद्घाटन समारोह मुख्य अतिथि के द्वारा ग्राउंड पर जाकर बल्ले से शाॅट मारकर की गई। इस प्रतियोगिता में लगभग 10 टीमें हिस्सा ले रही है जिसका पहला मुकाबला आज हायाघाट और बहेड़ी के बीच खेला गया जिसमें बहेड़ी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बारह ओवर में 116 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया लंच तक उसके आधी से अधिक टीमें पवेलियन लौट चुकी थी वहीं इस समारोह के मुख्य अतिथि रहे कुमार गौरव ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर हाथ मिलाया और खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे छोटे-छोटे गांवों से बच्चे निकलकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट ही नहीं बल्कि अन्य खेलों में भी अपना नाम रौशन कर रहे हैं।
बिहार सरकार अब खेल में भी खिलाड़ियों को बहुत मदद कर रही है जिसकी मदद से गरीब परिवार के बच्चे भी अपने सपनों को साकार कर रहे हैं। वहीं मौके पर वरिष्ठ नेता राम सुंदर कामत, इंजिनियर रंजीत लाल देव, कमेंटेटर विश्वकर्मा, श्याम, छोटु समेत सैकड़ों दर्शकों ने मैच का लुत्फ उठाया।
