Headlines

एंटरप्रेन्योरशिप विषय पर सीमापुरी स्कूल में कार्यशाला का आयोजन

Spread the love

नई दिल्ली, 21 नवम्बर। दिल्ली सरकार द्वारा प्रायोजित शिक्षा निदेशालय के तहत न्यू डायलॉग के तहत राजकीय बाल विद्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। विषय विशेषज्ञ के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के PGDAV कॉलेज के कॉमर्स विभाग के सहायक आचार्य डॉ रामवीर सिंह ने एंटरप्रेन्योरशिप के कई अहम विषयों पर चर्चा किया। यह आयोजन दिल्ली के राजकीय बाल विद्यालय पुरानी सीमापुरी दिल्ली में किया। रामवीर जी ने छात्रों को एंटरप्रेन्योरशिप के बारे में बताया और छात्रों को स्व व्यवसाय के लिए प्रेरित किया। किसी नए विचार या आइडिया से कैसे व्यवसाय शुरू किया जाए इसे विभिन्न उदाहरणों के द्वारा छात्रों को बताया।
छात्रों ने अपने आइडिया से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे। इसका उत्तर एक्सपर्ट द्वारा दिया गया।
इस आयोजन का संयोजन डॉ. संदीप सिंह ने किया।
 इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री देवेंद्र कुमार जी ने की तथा नींव के संयोजक राजेश कुमार जी ने छात्रों के व्यावसायिक विचारों के समस्याओं का समाधान किया। विद्यालय की मेंटोर शिक्षिका परविंदर कौर ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर सैकड़ो विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top