गाजियाबाद, 16 नवम्बर। एवी हॉस्पिटल, वैशाली में निःशुल्क हड्डी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जन-सामान्य के लिए बिना किसी शुल्क के हड्डियों और जोड़ के रोगों का इलाज, जांच, बीएमडी (हड्डियों की घनता की जांच), और फिजियोथैरेपी जैसी प्रमुख चिकित्सा सेवाएँ दी गईं। शिविर में वैशाली, इंद्रापुरम, बसुंधरा और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और सभी ने पूरे अस्पताल स्टाफ व विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाओं की खुले दिल से सराहना की। लोगों ने बताया कि उन्हें बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा और सही जानकारी एक साथ मिली।
शिविर की खास बात यह रही कि यहाँ पहुँचे हर मरीज को अनुभवी ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञों द्वारा व्यक्तिगत सलाह दी गई। अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर व प्रतिष्ठित हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल जैन, डॉ. विनीता अरोड़ा, डॉ. आदित्य अरोड़ा और उनकी टीम ने मरीजों के सवालों का जवाब दिया और हर किसी की समस्या को ध्यान से सुना।
शिविर के आयोजन एवं संचालन में स्वाति भूषण ने बताया कि एवी हॉस्पिटल लगातार इस क्षेत्र के लोगों के लिए गुणवत्ता युक्त और सुलभ चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की कोशिश कर रहा है। उन्होने आगे कहा कि अस्पताल का उद्देश्य हर वर्ग के लोगों तक चिकित्सा सुविधाएँ पहुँचाना है और वे प्रत्येक जरूरतमंद व बुजुर्ग व्यक्ति को समय-समय पर ऐसे निःशुल्क शिविर देकर लाभ पहुँचाते रहेंगे।
इस शिविर में डॉ. चैतन्य, डॉ. संदीप, डॉ. अभिमन्यु समेत अनेक चिकित्सकों एवं अस्पताल के स्टाफ ने पूरी लगन के साथ लोगों की मदद की।
शिविर के अंत में स्वाति भूषण ने उपस्थित सभी लोगों व सहयोगी डॉक्टरों का धन्यवाद किया और यह संदेश दिया कि एवी हॉस्पिटल आगे भी इसी तरह समाज के लिए चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराता रहेगा।
