प्रभाष जोशी की सोलहवीं पुण्यतिथि पर संगीत संध्या का आयोजन
गाजियाबाद, 9 नवम्बर। जनसत्ता के संस्थापक संपादक प्रभाष जोशी की सोलहवीं पुण्यतिथि पर हर वर्ष की तरह इस रविवार 9 को शाम चार बजे गाजियाबाद , वसुंधरा के मेवाड़ संस्थान में पुण्यस्मृति आयोजन हुआ।
प्रभाष परंपरा न्यास के प्रबंध न्यासी राम बहादुर राय ने बताया कि प्रभाष जी की स्मृति को याद करने के लिए हर साल मेवाड़ संस्थान में यह आयोजन होता है।
इस बार आयोजन में पुष्पांजलि के अलावा इंदौर घराने के पंडित ओंकार भारद्वाज और उनके साथियों का भजन गायन हुआ।इस मौके पर न्यास के अध्यक्ष बनवारी, प्रबंध न्यासी राम बहादुर राय, मेवाड़ संस्थान के प्रमुख डाक्टर अशोक कुमार गादिया, प्रभाष जी की पत्नी ऊषा जोशी, वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा, प्रताप सोमवंशी, जनसत्ता के अनेक पत्रकार, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, उत्तर प्रदेश के पूर्व बालेश्वर त्यागी इत्यादि मौजूद थे।
