नई दिल्ली, 30 अगस्त! अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा भगवान बिरसा मुंडा भवन (जनजातीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र) का लोकार्पण समारोह रविवार दिनांक 31 अगस्त 2025 को सायं 5:00 बजे, भगवान बिरसा मुंडा भवन, सेक्टर-6, पुष्प विहार, नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है।
यह भवन महान जनजाति स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की स्मृति में निर्मित किया गया है, जो भारत की जनजाति समुदायों के बलिदान, संघर्ष और सांस्कृतिक गौरव के प्रतीक रहे हैं। यह भवन अनुसंधान, प्रशिक्षण तथा सामाजिक कल्याण कार्यों का प्रमुख केंद्र बनेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित मान्यवर:
श्री. दत्तात्रेय होसबाले. सरकार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, कार्यक्रम में मुख्य वक्ता.
श्री. मनोहर लाल खट्टर, माननीय मंत्री, नगरीय विकास एवं ऊर्जा, भारत सरकार, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि,
श्री. किरेन रिजिजू, माननीय मंत्री, अल्पसंख्यांक एवं संसदीय कार्य, भारत सरकार और श्री दुर्गा दस उइके, माननीय राज्य मंत्री, जनजातीय कार्य, भारत सरकार, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी जी महाराज (जीवन दीप आश्रम-रुड़की) का आशीर्वचन प्राप्त होगा और श्री सत्येंद्र सिंहजी, माननीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम, कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
इसके अतिरिक्त श्री योगेश बापट, महामंत्री, श्री विष्णुकांत, सह महामंत्री और अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के श्री सुरेश कुलकर्णी सहित दिल्ली के अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहेंगे।
इस लोकार्पण समारोह में विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, दिल्ली एवं आसपास के क्षेत्रों के शिक्षण संस्थानों के प्रमुख व उप-प्रमुख, वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यकर्ता, रास्वसंघ एवं विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े समाजबंधु तथा आमजन भी भाग लेंगे।
कार्यक्रम के अंतर्गत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, जनजाति गीत एवं सामूहिक भंडारा (प्रसाद) का आयोजन होगा।
यह भवन जनजातीय सशक्तिकरण का केंद्र बनेगा, जहाँ जनजातीय विषयों पर अनुसंधान, युवाओं के लिए नेतृत्व प्रशिक्षण तथा उनकी परंपराओं व ज्ञान के संरक्षण और प्रसार से संबंधित गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी। इस केंद्र की स्थापना देश के जनजाति समाज के सर्वांगीण विकास के दृष्टिकोण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, साथ ही यह भगवान बिरसा मुंडा की प्रेरणादायी विरासत को जीवित रखने का प्रयास है।
भगवान बिरसा मुंडा भवन का लोकार्पण
Spread the love
