Headlines

ओडिशा की छात्रा सौम्याश्री बिश्री की आत्महत्या के विरोध में अभाविप का दिल्ली विश्वविद्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन*

Spread the love

नई दिल्ली, 15 जुलाई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में ओडिशा के फ़कीर मोहन कॉलेज की छात्रा एवं अभाविप की सक्रिय कार्यकर्ता सौम्याश्री बिश्री की आत्महत्या के विरोध में विरोध प्रदर्शन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। वहीं इस मामले की त्वरित न्यायिक जांच एवं दोषियों पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की मांग की।
सौम्याश्री बिश्री ने कॉलेज की विभागाध्यक्ष समीर साहू द्वारा लगातार मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना से पीड़ित होकर 12 जुलाई को आत्मदाह किया, जिसके कारण 14 जुलाई को उनका निधन हो गया। अभाविप का मानना है कि यह घटना न केवल दुखद है, बल्कि यह एक शिक्षण संस्थान में व्याप्त अन्याय एवं असंवेदनशीलता को उजागर करती है। अभाविप ने इस घटना पर कॉलेज प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर समय रहते प्रशासन ने संज्ञान लिया होता और सौम्याश्री की पीड़ा को समझा होता, तो आज एक होनहार छात्रा जीवन से हार न मानती। अभाविप हमेशा से परिसर में तनावमुक्त वातावरण के पक्ष में रहा है तथा मानता है कि शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं की मानसिक स्थिति की अनदेखी और प्रशासन की निष्क्रियता, दोनों ही मिलकर ऐसे अमानवीय परिणाम को जन्म देते हैं। इसमें सुधार हेतु सरकार और शिक्षण संस्थानों को मिलकर कार्य करना चाहिए।

अभाविप की राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल ने कहा कि सौम्याश्री केवल एक छात्रा नहीं, बल्कि पूरे छात्र समाज की आवाज़ थी। आज जब एक युवा छात्रा को मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के कारण आत्मदाह करना पड़ता है, तो यह समूचे शैक्षणिक ढांचे के लिए आत्ममंथन का समय है। यह घटना दर्शाती है कि किस प्रकार की तानाशाही और संवेदनहीनता आज हमारे शिक्षण संस्थानों में घर कर गई है। अभाविप सौम्याश्री के साथ हुए अन्याय को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा और जब तक दोषियों को सख़्त सजा नहीं मिल जाती, तब तक हम संघर्ष करते रहेंगे।

वहीं दिल्ली के प्रदेश मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि हमने एक साहसी और प्रतिबद्ध कार्यकर्ता को खो दिया है, जिसने शैक्षणिक दमन के खिलाफ अपनी जान दे दी। सौम्याश्री का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। अभाविप राज्य सरकार से माँग करता है कि विभागाध्यक्ष समीर साहू को तत्काल निलंबित कर इस मामले में न्यायिक जांच की जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। और अगर दोषियों पर जल्द से कार्रवाई नहीं की गई तो अभाविप पूरे देश में इस मुद्दे को लेकर जनजागरण और आंदोलन खड़ा करेगा।
इस मौके पर बड़ी संख्या में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और मोमबत्तियाँ जलाकर मृतका सौम्याश्री बिश्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top