मधेपुरा ।
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता से मधेपुरा में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने शहर के श्री बड़ी दुर्गा स्थान के पास अबीर-गुलाल उड़ाकर और आतिशबाजी कर जश्न मनाया।
जश्न के दौरान ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ जैसे गगनभेदी नारे लगाए गए। कार्यक्रम में शामिल विभाग संयोजक सौरभ यादव ने कहा कि यह भारत का ‘सिंदूर उजाड़ने’ वालों को करारा जवाब है। उन्होंने कहा कि आज का भारत आतंकवाद को घर में घुसकर जवाब देना जानता है।
राजू सनातन ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का उल्लेख करते हुए कहा कि जिस प्रकार उस हमले में बहन-बेटियों के सिंदूर और श्रृंगार को निशाना बनाया गया, उसका प्रतिशोध भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत लिया है। यह कार्रवाई उन सभी को चेतावनी है जो भारत की अखंडता पर आंख उठाने की भूल करेंगे।
इस मौके पर जिला संयोजक नवनीत सम्राट, रंजन यादव, अंकित आनंद (नगर मंत्री), दिलीप दिल, अजय, सत्यम, अंशु, राजू सोनी, सुनीत साना, अक्षय सोनू, विक्की विनायक, बालकृष्ण, सुमन, आशीष, सोनू, दिवाकर, अभिषेक कुशवाहा, अभिषेक सोनी, अमित आनंद सहित दर्जनों उत्साहित युवा मौजूद थे।
