Spread the love
प्रातः सकलन ग्वालपाड़ा (मधेपुरा) थाना क्षेत्र में बुधवार शाम ग्वालपाड़ा बाजार में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान युवक पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा। पुलिस बल की मदद से उसे पकड़ लिया गया। युवक के मुंह से शराब की तेज बदबू आ रही थी। चिकित्सकीय जांच कराई गई। जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम संजय कुमार साह, निवासी ग्वालपाड़ा बताया। गश्ती प्रभारी एसआई सुनील कुमार यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सक्षम धारा में मामला दर्ज कर जेल भेजा गया।
