शिक्षकों की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी को शासन का सीधा साथ, संवाद और भागीदारी से सशक्त हो रही शिक्षा व्यवस्था
पटना ।
बिहार के शिक्षक समुदाय के लिए एक बड़ी और प्रेरणादायक खबर सामने आई है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने “टीचर्स ऑफ बिहार – द चेंज मेकर्स” नामक राज्य की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी के फेसबुक समूह से औपचारिक रूप से जुड़कर एक ऐतिहासिक मिसाल कायम की है। यह पहल न केवल शिक्षकों की मेहनत को पहचान देने वाली है, बल्कि शिक्षा विभाग और शिक्षक समुदाय के बीच सीधे संवाद की एक नई परंपरा की शुरुआत भी है।
“हमारे प्रयासों को मिला शीर्ष स्तर का समर्थन”
टीचर्स ऑफ बिहार के संस्थापक शिव कुमार ने इस जुड़ाव को गौरव का क्षण बताते हुए कहा, “डॉ. सिद्धार्थ सर का ग्रुप से जुड़ना इस बात का प्रमाण है कि शिक्षकों और सरकारी स्कूलों के हित में हमारे द्वारा किए जा रहे कार्यों को अब शासन स्तर पर भी गंभीरता से सराहा जा रहा है। यह जुड़ाव हम सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”
“संवाद से सशक्त हो रहे शिक्षक”
प्रदेश प्रवक्ता रंजेश कुमार और मीडिया संयोजक मृत्युंजय कुमार ने संयुक्त रूप से कहा, “एसीएस सर की उपस्थिति और उनके सकारात्मक टिप्पणियों ने शिक्षकों का मनोबल और आत्मविश्वास दोनों बढ़ाया है। इससे एक उत्तरदायी और संवादात्मक शैक्षणिक वातावरण का निर्माण हो रहा है।”
“तकनीक और सहभागिता का संगम”
टेक्निकल टीम लीडर ई. शिवेंद्र प्रकाश सुमन ने कहा, “शिक्षा में तकनीकी सहयोग और प्रशासनिक सहभागिता की यह नई शुरुआत पूरे राज्य के लिए मिसाल बनेगी। नीति निर्माता और शिक्षक जब एक मंच पर होंगे, तो शिक्षा में बदलाव निश्चित है।”
डॉ. एस. सिद्धार्थ का इस डिजिटल शिक्षक मंच से जुड़ना केवल एक प्रशासनिक कदम नहीं, बल्कि यह संकेत है कि अब बिहार की शिक्षा व्यवस्था एक भागीदारी आधारित और संवादोन्मुख दिशा में आगे बढ़ रही है। “टीचर्स ऑफ बिहार” जैसे प्रयासों को मिला यह समर्थन आने वाले समय में सरकारी विद्यालयों की शिक्षा गुणवत्ता, नवाचार और नीति-प्रवर्तन के बीच सेतु की भूमिका निभाएगा।
