प्रातः संकलन ग्वालपाड़ा (मधेपुरा) बिजली चोरी के चार मामलों में थाना में केस दर्ज हुआ। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा ग्वालपाड़ा के जेई निलेश कुमार ने बताया कि शनिवार को बिजली चोरी रोकने के लिए टीम बनाकर छापेमारी की गई। टीम में जेई निलेश कुमार के साथ राजीव कुमार, मो. खलील, अशरफ सहित अन्य मौजूद थे।
छापेमारी के दौरान अरार थाना क्षेत्र के चतरा वार्ड नंबर दो निवासी दिनेश यादव ने अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया। इससे नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 57 हजार 772 रुपए का नुकसान हुआ। इसी वार्ड के संतोष मंडल ने भी अवैध बिजली उपयोग कर कंपनी को 46 हजार 925 रुपए की क्षति पहुंचाई।
विरगांव चतरा वार्ड नंबर पांच निवासी माघो यादव ने बिजली चोरी कर 15 हजार 778 रुपए का नुकसान पहुंचाया। सुखासन वार्ड नंबर 12 में राजकुमार यादव ने अवैध कनेक्शन से बिजली उपयोग कर 19 हजार 50 रुपए की क्षति पहुंचाई।
थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि चारों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
बिजली चोरी, मामलों में चार पर केस दर्ज
Spread the love
