AIMIM प्रमुख के स्वागत में उमड़ी भीड़, जोश और उम्मीद से गूंज उठा रानी चौक
जोकीहाट ।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकप्रिय सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के बिहार आगमन पर जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक स्वागत किया गया। अपने बहादुरगंज व दरभंगा दौरे के क्रम में जैसे ही ओवैसी का काफिला जोकीहाट के रानी चौक पहुंचा, वहां पहले से मौजूद AIMIM अररिया जिला अध्यक्ष जनाब मुर्शीद आलम ने उन्हें गुलदस्ता और शॉल भेंटकर भव्य स्वागत किया।
जनसैलाब ने किया नेता का दीदार
रानी चौक पर ओवैसी साहब के स्वागत के लिए हजारों की संख्या में समर्थकों, स्थानीय नागरिकों और युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने नारेबाज़ी कर, झंडे लहराकर और जयकारों के साथ अपने नेता का जोश भरा स्वागत किया। कई कार्यकर्ता तो सिर्फ एक झलक पाने के लिए दूर-दराज़ के गांवों से पहुंचे थे।
मुर्शीद आलम ने कहा—जोकीहाट AIMIM का गढ़ बनेगा
जनसमूह को संबोधित करते हुए AIMIM अररिया जिला अध्यक्ष मुर्शीद आलम ने कहा, “जोकीहाट की धरती ऐतिहासिक है और आज यह गर्व महसूस कर रही है कि देश के सबसे बेबाक और मज़लूमों की आवाज़ उठाने वाले नेता असदुद्दीन ओवैसी का हम स्वागत कर पा रहे हैं।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले चुनाव में AIMIM जोकीहाट में एक नई राजनीतिक दिशा देगा।
संकल्प और समर्थन का मिला संदेश
ओवैसी साहब ने भी समर्थकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि बिहार की ज़मीन ने हमेशा न्याय, भाईचारे और संविधान की रक्षा के लिए आवाज़ उठाई है। उन्होंने कहा कि AIMIM बिहार में मज़लूमों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की आवाज़ को मजबूत करेगा।
जोकीहाट का यह स्वागत सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि यह इस बात का प्रतीक था कि लोग बदलाव की चाह में अब नई नेतृत्वधारा की ओर देख रहे हैं। मुर्शीद आलम की अगुवाई में AIMIM यहां मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है।
