Spread the love
प्रातः संकलन ग्वालपाड़ा (मधेपुरा) अरार थाना क्षेत्र में बुधवार शाम गश्ती के दौरान पुलिस ने एक युवक को 10 लीटर महुआ देशी शराब के साथ पकड़ा। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गश्ती पदाधिकारी एसआई धीरज कुमार जब एनएच 106 पर डेफरा नहर के पास पहुंचे, तो एक मोटरसाइकिल सवार युवक पुलिस गाड़ी देखकर भागने लगा। पुलिस बल की मदद से उसे पकड़ लिया गया।
मोटरसाइकिल पर बंधी प्लास्टिक की बोरी से शराब की तेज बदबू आ रही थी। बोरी खोलने पर उसमें से 10 लीटर महुआ देशी शराब बरामद हुई। युवक की पहचान रामप्रवेश कुमार के रूप में हुई। वह सहरसा जिले के मानिकपुर वार्ड नंबर तीन का रहने वाला है।
गश्ती पदाधिकारी ने मोटरसाइकिल, शराब और आरोपी को अरार थाना लाकर जब्त किया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।
