प्रतिनिधि
मधेपुरा
सिंघेश्वर थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार बताया गया कि स्वर्गीय शिव शंकर प्रसाद की पुत्र चंदन वार्ड नंबर 12 गुदरी बाजार सिंघेश्वर का निवासी है. जिनकी व्यवसाय झझट सबैला वार्ड नंबर 8 टाटा शोरूम के सामने एक मकान में संचालित हो रहा है .इसमें बीते 30 अप्रैल की देर रात में लगभग 3 लाख रुपए की समान चोरी कर ली गई वहीं उन्होंने बताया कि गुरुवार के सुबह जब दुकान के कर्मी दुकान खोलने गए तो देख सामान यत्र तत्र बिखरा पड़ा है और ई रिक्शा गाड़ी की बैटरी सहित चार्जर अपनी जगह से गायब है और पानी की मोटर भी चोरी कर ली गई है. इसको लेकर सिंघेश्वर थाना में आवेदन दिया गया वहीं उन्होंने पुलिस से आवेदन देते हुए कहा कि चोरी की छानबीन करते हुए चोरों में शामिल अभियुक्त को पकड़कर न्यायिक कार्रवाई करने की कृपा की जाए. चोरी की कारण उनके मानसिक एवं आर्थिक नुकसान की काफी क्षति हुई है जिससे भरपाई हो सके.उचित कानूनी कार्रवाई किया जाए.
