माननीय पत्रकार महोदयआज दिनांक 17/04/2025 को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के बेनीपुर प्रखंड अध्यक्ष गौतम झा के नेतृत्व में बहेड़ा कॉलेज बहेड़ा के प्रांगण में संगठन की एक महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कॉलेज के छात्रों, संगठन के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।बैठक में कॉलेज में व्याप्त अनेक मूलभूत समस्याओं को लेकर छात्रों ने आक्रोश प्रकट किया। छात्रों ने बताया कि कॉलेज में विभिन्न मदों में अवैध उगाही किया जाता है – जैसे CLC, एडमिट कार्ड, मार्कशीट, प्रैक्टिकल एग्जाम, असाइनमेंट एवं नामांकन में।मिथिलावादी नेता विद्या भूषण राय ने का कॉलेज में विषयवार शिक्षकों की भारी कमी है। खेल सामग्री उपलब्ध नहीं है, कॉलेज का फील्ड जंगल में तब्दील हो चुका है, शौचालय एवं पीने योग्य पानी का घोर अभाव है। कॉलेज के कई कक्षाओं में पंखे तक नहीं लगे हैं, साफ-सफाई की हालत बदतर है। कॉलेज के मुख्य द्वार पर सुरक्षा गार्ड की अनुपस्थिति के कारण असामाजिक तत्वों का प्रवेश बना रहता है, जिससे छात्राओं की सुरक्षा भी सवालों के घेरे में है। कॉलेज में कैंटीन, साइबर कैफे एवं प्रतीक्षालय जैसी सुविधाएं पूरी तरह नदारद हैं।प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार झा ने कहा, “शिक्षा का मंदिर अब शोषण का केंद्र बन चुका है। छात्रों से जबरन पैसा वसूला जा रहा है, सुविधाएं नाममात्र की भी नहीं हैं। मिथिला स्टूडेंट यूनियन छात्रों की आवाज़ है और यदि जल्द इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हम जोरदार आंदोलन करेंगे। कॉलेज प्रशासन एवं संबंधित विभाग को चेतावनी दी जाती है कि छात्रों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाएं, अन्यथा MSU सड़क से लेकर कॉलेज तक संघर्ष करेगा।”बैठक में संगठन ने निर्णय लिया कि बहुत जल्द कॉलेज परिसर में एक जोरदार छात्र आंदोलन किया जाएगा। इसके माध्यम से सभी समस्याओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा और कॉलेज प्रशासन को जवाबदेह बनाया जाएगा।मौके पर उपस्थित संगठन के नेताओं ने सभी छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे बड़ी संख्या में आगामी 27 अप्रैल को मिथिला अधिकार युवा सम्मेलन में भाग लें और छात्र हितों की इस लड़ाई को मजबूत करें।मौके पर सहनी (प्रदेश सचिव), अभिषेक बस्कटिया (जिला संगठन मंत्री), संतोष साहू (नगर अध्यक्ष), शाहाब हाशमी (कॉलेज उपाध्यक्ष), सुधीर जी (प्रखंड सचिव), प्रशांत मैथिल, आदित्य, अंकित, आशीष, अंकुश, कृष्णा, शाद रजा, शुभम, शिवम सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे।भवदीयगौतम झाप्रखंड अध्यक्ष, बेनीपुर
माननीय पत्रकार महोदयआज दिनांक 17/04/2025 को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के बेनीपुर प्रखंड अध्यक्ष गौतम झा के नेतृत्व में बहेड़ा कॉलेज बहेड़ा के प्रांगण में संगठन की एक महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कॉलेज के छात्रों, संगठन के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।बैठक में कॉलेज में व्याप्त अनेक मूलभूत समस्याओं को लेकर छात्रों ने आक्रोश प्रकट किया। छात्रों ने बताया कि कॉलेज में विभिन्न मदों में अवैध उगाही किया जाता है – जैसे CLC, एडमिट कार्ड, मार्कशीट, प्रैक्टिकल एग्जाम, असाइनमेंट एवं नामांकन में।मिथिलावादी नेता विद्या भूषण राय ने का कॉलेज में विषयवार शिक्षकों की भारी कमी है। खेल सामग्री उपलब्ध नहीं है, कॉलेज का फील्ड जंगल में तब्दील हो चुका है, शौचालय एवं पीने योग्य पानी का घोर अभाव है। कॉलेज के कई कक्षाओं में पंखे तक नहीं लगे हैं, साफ-सफाई की हालत बदतर है। कॉलेज के मुख्य द्वार पर सुरक्षा गार्ड की अनुपस्थिति के कारण असामाजिक तत्वों का प्रवेश बना रहता है, जिससे छात्राओं की सुरक्षा भी सवालों के घेरे में है। कॉलेज में कैंटीन, साइबर कैफे एवं प्रतीक्षालय जैसी सुविधाएं पूरी तरह नदारद हैं।प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार झा ने कहा, “शिक्षा का मंदिर अब शोषण का केंद्र बन चुका है। छात्रों से जबरन पैसा वसूला जा रहा है, सुविधाएं नाममात्र की भी नहीं हैं। मिथिला स्टूडेंट यूनियन छात्रों की आवाज़ है और यदि जल्द इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हम जोरदार आंदोलन करेंगे। कॉलेज प्रशासन एवं संबंधित विभाग को चेतावनी दी जाती है कि छात्रों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाएं, अन्यथा MSU सड़क से लेकर कॉलेज तक संघर्ष करेगा।”बैठक में संगठन ने निर्णय लिया कि बहुत जल्द कॉलेज परिसर में एक जोरदार छात्र आंदोलन किया जाएगा। इसके माध्यम से सभी समस्याओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा और कॉलेज प्रशासन को जवाबदेह बनाया जाएगा।मौके पर उपस्थित संगठन के नेताओं ने सभी छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे बड़ी संख्या में आगामी 27 अप्रैल को मिथिला अधिकार युवा सम्मेलन में भाग लें और छात्र हितों की इस लड़ाई को मजबूत करें।मौके पर सहनी (प्रदेश सचिव), अभिषेक बस्कटिया (जिला संगठन मंत्री), संतोष साहू (नगर अध्यक्ष), शाहाब हाशमी (कॉलेज उपाध्यक्ष), सुधीर जी (प्रखंड सचिव), प्रशांत मैथिल, आदित्य, अंकित, आशीष, अंकुश, कृष्णा, शाद रजा, शुभम, शिवम सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे।भवदीयगौतम झाप्रखंड अध्यक्ष, बेनीपुर