बिहार के विकास के लिए पीएम की रैली अत्यंत महत्वपूर्ण-शिवराज सिंह चौहान
पीएम नरेंद्र मोदी के मधुबनी आगमन को लेकर एनडीए घटक दल की बैठक, कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी
मिथिला की धरती पर पीएम मोदी का कार्यक्रम होगा ऐतिहासिक, बिहार को मिलेगी विशेष सौगात: डॉ दिलीप जायसवाल
पीएम मोदी का विभागों को लेकर मिलेगा मार्गदर्शन,पीएम मोदी का आगमन बिहार के लिए होगा कल्याणकारी: डॉ दिलीप जायसवाल
पटना, 12 अप्रैल। 24 अप्रैल को मधुबनी में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की सफलता को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में तैयारी एवं समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य तौर पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए।
श्री चौहान ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि बिहार मे पीएम का आगमन अत्यंत महत्वपूर्ण है।पीएम मोदी पंचायत प्रतिनिधि के साथ साथ कई विभागों मे कई योजनाओं की सौगात दें सकते है।यहां का उत्साह देखकर लग रहा है कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा।
प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर 10 जिलों के पंचायत प्रतिनिधियों को भी संबोधित करेंगे जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि पीएम मोदी समाज के सबसे अंतिम पायदान के जनप्रतिनिधि का भी सम्मान और लगाव रखते है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली ऐतिहासिक होगी, जिसको लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण भी किया। लोगों मे कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह है।मिथिला की पावनभूमि मधुबनी में आगमन हो रहा है। वे यहां एक रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस खास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा संबंधित 10 जिलों के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।
डाॅ जायसवाल ने कहा कि कार्यक्रम मे कई विभागों में जनता की सहभागिता और उसकी उपयोगिता को लेकर प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन मिलेगा, जो बिहार के लिए लाभकारी और कल्याणकारी होगा। प्रधानमंत्री अपने इस दौरे में बिहार को कई बङे सौगात भी दें सकते हैं।
बैठक मे जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सांसद संजय झा,डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी,विजय सिन्हा,केन्द्रीय पंचायती राज मंत्री ललन सिंह, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, लोजपा (आर) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी,हम के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह,रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी सहित मधुबनी,दरभंगा,झंझारपुर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढी,शिवहर,सहरसा,सुपौल, अररिया जिलों के सांसद,विधायक और प्रमुख नेतागण शामिल हुए।