बेंगलुरु के सरजापुर में ‘समर्थ नारी समर्थ भारत’ के कार्यालय तथा आर. आर. नगर में दूसरी बार मधुबनी पेंटिंग केंद्र का उद्घाटन संगठन की राष्ट्रीय सह-संयोजिका एवं बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल की प्रभारी श्रीमती माया श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा, “आज राष्ट्र के समग्र विकास में महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। ‘समर्थ नारी समर्थ भारत’ का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि वे स्वयं के साथ-साथ देश के विकास में सक्रिय भागीदार बन सकें।”
उन्होंने यह भी बताया कि मधुबनी पेंटिंग केंद्र पर न केवल पारंपरिक चित्रकला का प्रशिक्षण दिया जाएगा, बल्कि सिलाई-कढ़ाई, अचार निर्माण और बुटीक कार्यों का भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिससे महिलाएं स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ सकें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरजापुर में वीणा कर्ण एवं आर. आर. नगर में सुमन पटवारी ने की। मंच संचालन क्रमशः सुनीता झा एवं रुचिका जैन ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन पूनम सिन्हा और कनक लता जैन द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यक्रम में कल्पना मिश्रा, नीरू जैन, अनन्या नागर, रीना कर्ण, मोहनी कर्ण, रिंकू शर्मा, धर्मशिला झा, राखी वर्मा, ऋतु सिन्हा, तृप्ति घोष, खुशबू धारीवाल, वीणा जायसवाल, इंद्राणी प्रिया झुनझुनवाला, रितिका जायसवाल, रीना धारीवाल, रानी मोदी सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं।
महिलाओं ने श्रीमती माया श्रीवास्तव के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।