बी एन एम यू के दर्शनशास्त्र विभाग में 16 अप्रैल को प्रतिष्ठित विद्वानों की उपस्थिति में होगा आयोजन
मधेपुरा।
भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालूनगर मधेपुरा के दर्शनशास्त्र विभाग द्वारा 16 अप्रैल, 2025 को अपराह्न 1:00 बजे से “रामचरित मानस में राष्ट्रीय चेतना” विषय पर एक विचारपरक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह संवाद भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद (ICPR), नई दिल्ली के सहयोग से संपन्न होगा, जिसमें देश के प्रख्यात विद्वान विचार प्रस्तुत करेंगे।
दार्शनिक दृष्टिकोण से होगा मानस का विश्लेषण
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता होंगे प्रो. रंजय प्रताप सिंह, जो डी.ए.वी. कॉलेज, कानपुर में दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष हैं एवं छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में विद्या परिषद् के संयोजक के रूप में भी कार्यरत हैं। वे रामचरित मानस में अंतर्निहित राष्ट्रीय चेतना को समकालीन संदर्भों में प्रस्तुत करेंगे।
पूर्व कुलपति होंगे मुख्य अतिथि, कई गणमान्य अतिथि होंगे शामिल
संवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रो. (डॉ.) ज्ञानंजय द्विवेदी होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. कैलाश प्रसाद यादव तथा सम्मानित अतिथि के रूप में मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार मल्लिक शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. देव प्रसाद मिश्र करेंगे।
विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए सुलभ मंच
कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ. सुधांशु शेखर (अध्यक्ष, दर्शनशास्त्र विभाग) ने जानकारी दी कि यह संवाद कार्यक्रम विद्यार्थियों, शोधार्थियों और अध्यापकों के लिए रामचरित मानस जैसे धार्मिक-दार्शनिक ग्रंथ को राष्ट्रीय चेतना के दृष्टिकोण से समझने का एक सशक्त मंच प्रदान करेगा। उन्होंने सभी जिज्ञासुजनों से कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता की अपील की है।