Headlines

एस आर शिक्षा सम्राट स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 24वां बसंत उत्सव

Spread the love

सुपौल, बिहार( प्रतिनिधि- दीपशिखा) – सुपौल जिले के सिमराही नगर पंचायत स्थित एस आर शिक्षा सम्राट स्कूल, गांधीनगर में 24वें बसंत उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों ने एकत्र होकर मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की और ज्ञान, बुद्धि व विवेक की प्राप्ति के लिए प्रार्थना की।

सांस्कृतिक कार्यक्रम बना आकर्षण का केंद्र

विद्यालय के वार्षिक समारोह बसंत उत्सव 2025 का मुख्य आकर्षण शाम को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व आईआरएस अधिकारी बैद्यनाथ मेहता, विद्यालय के चेयरमैन महादेव मेहता, प्रबंध निदेशिका अल्पना मेहता और अकादमिक निदेशक राजा रवि द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई।

विद्यालय के चेयरमैन महादेव मेहता ने इस अवसर पर कहा कि बसंतोत्सव न केवल ज्ञान की देवी सरस्वती की आराधना का पर्व है, बल्कि यह विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को भी प्रतिबिंबित करता है। उन्होंने विद्यालय की गौरवशाली परंपरा और समाज निर्माण में उसकी भूमिका पर प्रकाश डाला।

नृत्य-नाटक की भावपूर्ण प्रस्तुतियाँ

छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद, भारत के पौराणिक इतिहास पर आधारित रावण वध एवं महाकाली द्वारा रक्तबीज संहार की प्रभावशाली प्रस्तुति दी गई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

मिथिला की लोक परंपरा को दर्शाने वाले झिझिया एवं जट-जटिन नृत्य ने कार्यक्रम में रंग भर दिया। इसके अलावा, विद्यार्थियों ने स्वर कोकिला शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि स्वरूप उनके प्रसिद्ध गीतों की प्रस्तुति भी दी।

सामाजिक संदेशों से ओतप्रोत कार्यक्रम

विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ भारत, राष्ट्रभक्ति और बुजुर्गों के सम्मान जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों पर एकांकियों व समूह नृत्यों के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया।

विद्यालय के अकादमिक निदेशक राजा रवि ने विद्यालय की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए समाज के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं, प्रशासनिक निदेशक एवं प्राचार्य किसलय रवि ने विद्यालय द्वारा उपलब्ध कराई जा रही उच्च स्तरीय सुविधाओं पर प्रकाश डाला और विद्यालय के लक्ष्यों एवं प्रतिबद्धताओं को साझा किया।

आयोजन समिति का विशेष योगदान

इस सफल आयोजन के लिए विद्यालय के कोरियोग्राफर गौरव कुमार, काजल राउत, रंजीत लामा सहित प्रमुख आयोजकों राकेश मिश्रा, कृष्णा गुप्ता, शंकर यादव, अर्जुन कुमार, सुधांशु वर्मा, रमेश मुखिया, आनंद कुमार और समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

विद्यालय परिसर में उमड़े उत्सव के उल्लास और विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तुतियों ने इस आयोजन को यादगार बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top