आज दिनांक 12. 07.2025 दिन शनिवार को रोज पब्लिक स्कूल लहेरिया सराय सीनियर सेक्शन में सत्र 2025-26 के लिए अलंकरण समारोह एवं सत्र 2024- 25 के लिए वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मुख्य अतिथि के स्वागत में स्वागत गान गाकर विद्यालय के बच्चों द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि का स्वागत प्रभारी प्राचार्या श्रीमती कल्पना मुख़र्जी द्वारा किया गया lविद्यालय के उप प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि को पाग, चादर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया । माननीय अतिथि श्री अशोक मेहता (डीन, विद्यार्थी कल्याण, मैथिली विभाग, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा) के साथ माननीय निर्देशिका डॉ अनुपमा झा, प्रभारी प्राचार्य श्रीमती कल्पना मुखर्जी एवं उप प्रधानाचार्य श्री प्रकाश शर्मा द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया । तत्पश्चात लगातार मन मोह लेने वाले रंगारंग कार्यक्रम के पश्चात वर्ष पर्यंत चलने वाले प्रतिस्पर्धाओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए । सभी प्रतियोगिताओं में चार विभिन्न हाउसों क्रमशः रसल, ऑरवेल ,शेली व इलियट हाउस के सदस्य छात्रों द्वारा अर्जित अंकों के योग के आधार पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले शेली हाउस को प्रथम स्थान के लिए, इलियट हाउस को द्वितीय स्थान के लिए,ऑरवेल हाउस को तृतीय स्थान के लिए व रसल हाउस को चतुर्थ स्थान के लिए उनके हाउस मास्टर व हाउस कैप्टन को संयुक्त रूप से कप प्रदान किया गया ।
अपने संबोधन में माननीय अतिथि महोदय ने कहा कि इस प्रकार की प्रतिस्पर्धा वास्तव में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत आवश्यक है। बचपन से ही बच्चों में प्रतिस्पर्धा के लिए स्वयं को तैयार करने की भावना बलवती होती है व छात्र इसके लिए स्वयं को कठिन परिश्रम के द्वारा तैयार करता है । उन्होंने जीते हुए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और अपने आप में सकारात्मक बदलाव लाकर देश के बदलाव में सकारात्मक भूमिका निभाने का
आह्वान किया lकार्यक्रम के अंत में उप प्रधानाचार्य द्वारा आए हुए अतिथियों को एवं अभिभावकों को अपने व्यस्त समय में से समय निकालकर विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु विद्यालय आने के लिए धन्यवाद दिया ।