Headlines
Spread the love

अभाविप ने आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर निकाली मशाल यात्रा,याद दिलाई लोकतंत्र की सबसे काली रात

नई दिल्ली, 25 जून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में एक विशाल मशाल यात्रा निकालकर वर्ष 1975 में लगाए गए आपातकाल की विभीषिका एवं दमन की क्रूर स्मृतियों को स्मरण किया। यह यात्रा रामजस कॉलेज से आरंभ हुई तथा कला संकाय, दौलत राम कॉलेज,श्रीराम कॉलेज एवं विधि संकाय से होते हुए क्रांति चौक पर जाकर संपन्न हुई।

ज्ञात हो कि 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में आपातकाल लागू किया गया था। इस दौरान लोकतांत्रिक संस्थाओं, मानवाधिकारों एवं संविधान प्रदत्त मूल्यों का खुलेआम हनन किया गया। युवाओं, छात्रों, नेताओं और आम नागरिकों पर दमनकारी कार्रवाइयाँ की गईं। अभाविप ने तब भी इस तानाशाही के विरुद्ध अग्रिम पंक्ति में संघर्ष किया था, और तभी से हर वर्ष 25 जून को “संविधान हत्या दिवस” के रूप में इसकी क्रूर यातनाओं एवं स्मरण करती है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल ने कहा कि आपातकाल केवल असहनीय यातनाओं या मानवाधिकारों के उल्लंघन की स्मृति भर नहीं है, बल्कि यह भारतीय लोकतंत्र की मूल आत्मा को रौंदने एवं भारत की वैश्विक छवि को धूमिल करने का अध्याय भी है। विद्यार्थी परिषद ने सदा आपातकाल का विरोध किया है एवं उसकी स्मृतियों को जनमानस के समक्ष लाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किए हैं। आज की मशाल यात्रा उसी क्रम का एक सशक्त प्रयास है, जिसके माध्यम से हम लोकतंत्र की रक्षा के संकल्प को पुनः दोहराते हैं।

अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि आपातकाल भारतीय गणराज्य पर सत्ता के अहंकार द्वारा लादे गए तानाशाही के वो 21 महीने थे, जिसमें भारत का लोकतंत्र सांसें गिन रहा था। उस कालखंड में जब बोलना अपराध था, तब अभाविप के कार्यकर्ताओं ने महज पोस्टर चिपकाने के अपराध में जेलें भरीं, भूमिगत रहकर चेतना जगाई, और लोकतंत्र की दीपशिखा को बुझने नहीं दिया। आज जब हम आपातकाल की 50वीं बरसी पर खड़े हैं, तब यह स्मरण करना जरूरी है कि अभाविप का संघर्ष केवल सत्ता के विरुद्ध नहीं था – वह भारत की आत्मा, संविधान की गरिमा, और युवाओं के भविष्य के लिए था। आज की युवा पीढ़ी को यह संकल्प दोहराना है कि भारत किसी भी रूप में अधिनायकवाद को स्वीकार नहीं करेगा, और अभाविप सदैव लोकतंत्र, स्वतंत्रता और राष्ट्रहित की रक्षा के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़ी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top