Spread the love
सीतामढ़ी – जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय सुरसंड प्रखंड के भिट्ठामोड़ स्थित इंडो—नेपाल बॉर्डर पहुंच कर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के निर्माण के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की।मौके पर जिला भूअर्जन अधिकारी विकास कुमार भी उपस्थित थे।सीतामढ़ी के भिट्ठामोड़ में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का निर्माण जल्द शुरू होगा। इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के निर्माण के लिए 34 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई है। टेंडर की प्रक्रिया की जा रही है। जल्द ही भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण,नई दिल्ली के द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के संचालन से भारत और नेपाल के व्यापार को गति मिलेगी। सीमा पार व्यापार और आवागमन सुगम होगा। साथ ही सीमा सुरक्षा भी मजबूत होगी।
