गांव-गांव घूमकर जनता से मिल रहे हैं ई.झा, सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में भी दर्ज करा रहे सक्रिय भागीदारी
सिकटी।
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सिकटी सीट पर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। महागठबंधन की ओर से प्रबल दावेदार माने जा रहे समाजसेवी ई. मनोज कुमार झा ने अपने जनसंपर्क अभियान को ‘आशीर्वाद यात्रा’ का रूप देते हुए संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय दौरे शुरू कर दिए हैं।
ई. मनोज झा ने बीते तीन दिनों के भीतर रहटमीना और डोरिया सहित कई पंचायतों में जनसंपर्क किया, जहां उन्हें जनता का भरपूर स्नेह और समर्थन मिल रहा है। ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते हुए झा ने कहा कि वे “राजनीति को सेवा का माध्यम मानते हैं, न कि सत्ता का साधन।”
सामाजिक-सांस्कृतिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर ले रहे भाग
जनसंपर्क यात्रा के दौरान ई. मनोज झा ने न केवल राजनीतिक रूप से जनता से संपर्क साधा, बल्कि सामाजिक और पारिवारिक आयोजनों में भी शिरकत कर जनभावनाओं को सम्मान देने का प्रयास किया। इसी कड़ी में वे राजद सिकटी के मीडिया प्रभारी प्रिंस कुमार यादव के निज निवास सोमवारी चौक खोड़ा गाछ पहुंचे, जहाँ उन्होंने उनके भांजे के अन्नप्राशन समारोह में भाग लिया और बच्चे को आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर आयोजित दिनेश बाबा के सत्संग कार्यक्रम में भाग लेकर झा ने सार्वजनिक रूप से आध्यात्मिक मूल्यों के प्रति अपनी आस्था भी व्यक्त की। बाबा के प्रवचन को उन्होंने “आत्मा को छूने वाला” बताया।
स्थानीय कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों का मिला सहयोग
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में परमानंद यादव, सत्यनारायण यादव, स्मरण यादव, जितेन्द्र यादव समेत कई स्थानीय कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने सहयोग किया। ई. झा के साथ उनके चाचा योगेश झा और भाई दिलीप झा भी उपस्थित थे, जो लगातार क्षेत्र में उनके साथ जनसंपर्क में जुटे हुए हैं।
राजनीतिक विश्लेषण
राजनीतिक पंडितों की मानें तो ई. मनोज कुमार झा की यह आशीर्वाद यात्रा सिर्फ औपचारिक संपर्क नहीं बल्कि सशक्त राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है, जिससे वे नींव से जुड़ाव और जनविश्वास को प्राथमिकता दे रहे हैं। महागठबंधन द्वारा उन्हें यदि टिकट दिया जाता है, तो सिकटी में एक मजबूत चुनावी मुकाबले की संभावना बनती दिख रही है।