Headlines

सामाजिक संस्था ‘उत्साह’ ने मनाया रजत जयंती समारोह

Spread the love

अंशु कुमार व आरती जोशी
नई दिल्ली, 9 नवम्बर। अर्वाचीन इंटरनेशनल स्कूल में 09 नवंबर 2025 को सामाजिक संस्था उत्साह द्वारा रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया। विशिष्ट अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके एवं छात्रा राधिका एवं स्वरांजली ने मां सरस्वती के भजन गाकर कार्यक्रम आरंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सोहन सिंह सेवा न्यास के अध्यक्ष श्री राज कुमार भाटिया ने वर्तमान परिवेश में समाज सेवा की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समाज को इस समय सेवा कार्यों की अत्यधिक आवश्यकता है और हमें इसकी शुरुआत किसी भी स्तर से, चाहे वह कितनी भी छोटी क्यों न हो, अवश्य करनी चाहिए। श्री भाटिया ने इस बात पर भी जोर दिया कि आज के युग में यदि कोई किसी की मदद करता है, तो उसका प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए। बल्कि उसका प्रचार करना इसलिए जरूरी है ताकि समाज के अन्य सक्षम लोग इसे देखकर प्रेरित हों और सामाजिक कार्यों तथा एनजीओ के माध्यम से अपना योगदान देने के लिए आगे आएं।

उन्होंने कहा कि वर्ष 1998 से समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध ‘उत्साह’ ने निरंतर वंचित वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किया है, जो अनुकरणीय है। विशिष्ट अतिथियों श्री राजकुमार भाटिया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अनूप गुप्ता, श्री विनोद गोयल और डॉ प्रदीप बंसल जी ने संस्था के भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं और सेवा के इस संकल्प को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

वर्ष 1998 में स्थापित ‘उत्साह’ संस्था सामाजिक कुरीतियों को मिटाने और मानवता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। यह मुख्य रूप से आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को निःशुल्क कोचिंग और ‘विपन्न छात्र विकास योजना’ के माध्यम से कक्षा 6वीं से 12वीं तक संपूर्ण शैक्षिक सहायता (जैसे:- फीस, पुस्तकें, वर्दी आदि) प्रदान करती है। शिक्षा के अलावा, यह सांस्कृतिक गतिविधियों और विभिन्न सामाजिक जागरूकता अभियानों में भी सक्रिय है। जनसहयोग से संचालित इस संस्था को दिया गया दान आयकर की धारा 80G के तहत करमुक्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top