Headlines

समाहरणालय_शेखपुरा

Spread the love


शेखपुरा: आज दिनांक-19.04.2025 को श्री आरिफ अहसन, जिला पदाधिकारी,शेखपुरा की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के तकनीकी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।

   समीक्षा के क्रम में पथ प्रमंडल विभाग अंतर्गत सड़क निर्माण के योजनाओं की गुणवत्ता पूर्वक ससमय पूर्ण करने का निदेश जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा दिया गया। साथ ही उन्होंनें सड़क के रख-रखाव के कार्यो की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निदेश भी दिये। सिंचाई विभाग की समीक्षा में बताया गया कि शेखपुरा जिलान्तर्गत नहरों केे संरचनाओं के निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिले में अवस्थित सभी नहरों की खुदाई एंव पुर्नस्थापन का कार्य पूर्ण हो चुका हैं, जबकि संरचनाओं का कार्य प्रक्रियाधीन है। उनके द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में की गई आयकर, जी0एस0टी0, लेवर सेस आदि कटौतियों से भी जिला पदाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया। कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग, शेखपुरा के द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री निजी नलकुप योजना अन्तर्गत कुल 1656 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं। जिले में कुल 159 नलकुपों में से 104 चालु  अवस्था मे है जबकि 55 विभिन्न कारणों से बंद है। जिला पदाधिकारी महोदय ने सभी बंद पड़े नलकुपो में से जिन्हे चालु कराया जा सकता है उन्हे शीर्घ चालु कराने का निदेश दिया गया। कार्यपालक अभियंता द्वारा यह भी बताया गया कि जल जिवन हरियाली अंतर्गत वर्ष 2019-20 से 23-24 तक 39 योजनाओं में से 38 का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। बरबीघा नगर परिषद अंतर्गत शेरपर पोखर का जीर्गोद्वार  का कार्य न्यायालय वाद के कारण लंबित है। इसके अतिरिक्त 10 योजनाओं पर प्रशासनिक  स्वीकृति की करवाई की जा रही है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि हर खेत तक सिंचाई के पानी हेतु वर्ष 2021-22 से 23-24 तक 20 योजनाओं में से 19 का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। जबकि 01 योजना पर कार्य कराया जा रहा है।
   जिला पदाधिकारी महोदय ने भवन प्रमंडल अनंर्गत निर्मित कराये जाने वाले 520 आसन वाले पिछड़ावर्ग कन्या आवशीय प्लस टु उच्य विद्यालय के निर्माण, पंचायत सरकार भवण की निर्माण की अधतन स्थिति की भी समीक्षा की।
   उन्होनें लोक स्वास्थ प्रमंडल विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि गर्मी के महीने में आम लोगो को पेय जल की समस्या न हो इसके लिए पुराने एवं बंद पड़े चापाकलो ंकी मरम्मति के साथ-साथ सभी घरो तक हर घर नल का जल योजना के तहत पेयजल की पहुँच सुनिश्चित कराने को कहा गया। यदि किसी कारण वश किसी क्षेत्र मे पेयजल की आपूर्ति बाधीत हो रही हो तो वैसी स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था कर पेयजल उपलब्ध कराया जाय। बैठक में उप विकास आयुक्त, शेखपुरा एवं सभी तकनीकी विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top