Spread the love
शेखपुरा: आज दिनांक 07.05.2025 को जिला पदाधिकारी, शेखपुरा द्वारा चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत चकन्दरा पंचायत के ग्राम- माने पहुँचकर वहाँ आयोजित भीम समग्र सेवा अभियान के तहत आयोजित शिविर का जायजा लिया गया। उनके द्वारा शिविर में लगाये गये विभिन्न विभाग के स्टाॅल पर जाकर न केवल प्राप्त आवेदनों के वारे में जाना बल्कि वहाँ उपस्थित आमलोगों की समस्याओं से रुबरु हुए।
जिला पदाधिकारी महोदय ने शिविर के उद्देश्य का उल्लेख करते हुए कहा कि योजनाओ ंका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे । उन्होने कहा कि जानकारी के अभाव में सरकार की कई कल्याणकारी योजना के लाभ से योग्य लाभुक भी बंचित रह जाते हैं इसी को ध्यान में रखकर महादलित टोलों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है और सभी योग्य लाभुकों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है। इसके लिए विभिन्न विभागों के कर्मियों को डोर-टू-डोर सर्वे कर योजनाओं की जानकारी एवं योग्य लाभुकों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। उन्होने आमलोगों से अपनी समस्याओं से अवगत कराने के लिए शिविर में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि शिविर में जो भी आवेदन प्राप्त होते हैं उनका यथासंभव आॅनस्पाॅट निष्पादन करें।
राज्य भर में महादलित टोलों में जन-जन तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी द्वारा दिनांक 14.04.2025 को भीम समग्र सेवा अभियान का प्रारंभ किया गया । अभियान का थीम- हर टोला, हर परिवार, हर सेवा है। जिसके तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा, आवास पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में से 22 प्रमुख योजनाओं आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन एवं अन्य पेंशन, मुख्यमंत्री/प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, समेकित बाल विकास योजनाएँ अंतर्गत दी जाने वाली योजनाओं इत्यादि के लाभ से सभी महादलित टोलों के योग्य लाभुकों को आच्छादित किया जा रहा है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, शेखपुरा, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में आम जनता उपस्थित थे।
डी॰पी॰आर॰ओ॰
शेखपुरा(बिहार)
