Headlines

सदर अस्पताल मधेपुरा में 28 दिन के फरवरी माह में कुल 61 एलएससीएस ऑपरेशन हुआ जिनमें 31 एलएससीएस ऑपरेशन डॉक्टर खुशबू प्रकाश एम एस गायनोलॉजिस्ट द्वारा किया गया

Spread the love

सदर अस्पताल मधेपुरा में 28 दिन के फरवरी माह में कुल 61 एलएससीएस ऑपरेशन हुआ जिनमें 31 एलएससीएस ऑपरेशन डॉक्टर खुशबू प्रकाश एस गायनोलॉजिस्ट द्वारा किया गया

अमन श्रीवास्तव

सदर अस्पताल में बीते फरवरी महीने में 61 सिजेरियन ऑपरेशन किया गया. जो कि बीते महीने अगस्त में किया गया है इस इस सिजेरियन ऑपरेशन में 31 सिजिरियन ऑपरेशन अकेले ही नोडल अधिकारी लेबर रूम की डॉक्टर खुशबू प्रकाश के द्वारा किया गया है. डॉक्टर खुशबू प्रकाश ने बताया कि सदर अस्पताल में तो गरीब और जरूरतमंद मरीज आते रहते हैं और जब यहां महिला विभाग में विशेषज्ञ चिकित्सक है तो क्यों किसी मरीज को किसी निजी क्लीनिक का सहारा क्यू लेना पड़े. वहीं उन्होंने कहा कि जहां तक हम सभी से हो पता है वहां तक मरीजों को हर संभव मदद करते हैं.किसी मरीज को कहीं इधर-उधर भटकना न पड़े इसका विशेष रूप से ख्याल रखते हैं. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के हर पदाधिकारी और डा संतोष प्रकाश का भी अहम महत्वपूर्ण योगदान रहा है. जिससे कि हमलोग अब तक 500 से अधिक सिजेरियन ऑपरेशन कर चुके हैं. ने इस उपलब्धि के लिए सारी महिला चिकित्सक एनेस्थीसिया चिकित्स्क ,लेबर रूम स्टाफ और ओटी स्टाफ को धन्यवाद दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top