Headlines

सड़क हादसे में युवक की मौत, तीन घायल

Spread the love

प्रातः संकलन ग्वालपाड़ा (मधेपुरा) अरार थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात करीब आठ बजे सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए। हादसा रेसना पुल और धर्मकांटा के बीच एनएच-106 पर हुआ। डेफरा वार्ड नंबर दस निवासी 34 वर्षीय मोहरिल मंडल, डेफरा वार्ड नंबर नौ निवासी बुधन कुमार, रामबृक्ष मंडल और नंदन मंडल अरार वार्ड नंबर पांच निवासी दो मोटरसाइकिल से रेसना बाजार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान दोनों मोटरसाइकिल आपस में टकरा गईं। टक्कर के बाद मोहरिल मंडल सड़क पर गिर पड़ा। उसी समय ग्वालपाड़ा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक स्कॉर्पियो ने मोहरिल मंडल के सिर को कुचल दिया। स्कॉर्पियो मधेपुरा की ओर भाग गई। मोहरिल मंडल की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य घायल हो गए।
सूचना मिलते ही अरार थानाध्यक्ष विकास कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को पीएचसी ग्वालपाड़ा लाया गया। यहां डॉक्टर ने मोहरिल मंडल को मृत घोषित कर दिया। घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा रेफर कर दिया गया। तीनों का इलाज मधेपुरा में चल रहा है। अरार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेजा।
शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। टोले-मोहल्ले में मातम छा गया। मृतक की मां मंजुला देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। पत्नी चंद्रकला देवी बेसुध होकर गिर पड़ी। महिलाओं ने कई बार होश में लाने की कोशिश की, लेकिन वह बार-बार बेहोश हो जाती थी। मोहरिल मंडल अपने पीछे पत्नी चंद्रकला देवी और दो पुत्र छोड़ गए हैं। बताया गया कि मोहरिल मंडल के पड़ोस में शादी थी। चंद्रकला देवी पैर रंगकर सज रही थी। इसी बीच पति की मौत की खबर मिली।
घटना की जानकारी मिलते ही अवकाश प्राप्त शिक्षक योगेंद्र यादव, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रणवीर कुमार, भाजपा नेता रणविजय चौधरी, रेसना पंचायत के पूर्व मुखिया फगुनी रजक, वर्तमान मुखिया शिवनारायण मंडल, समिति प्रतिनिधि रंजीत कुमार, पैक्स अध्यक्ष रूपेश कुमार, जनवितरण प्रणाली दुकानदार संतोष कुमार समेत कई लोग पहुंचे। सभी ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top