Headlines

सड़क हादसे में एक की मौत दो जख्मी।

Spread the love

प्रातः संकलन ग्वालपाड़ा (मधेपुरा) थाना क्षेत्र के झलाड़ी चौंक के समीप एन एच 106 पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत अन्य दो जख्मी।मृतक की पहचान उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के फ़नहन गांव निवासी पंकज सिंह का इकलौते पुत्र 24 वर्षीय बाबुल कुमार बताया जा रहा है।मिली जानकारी के सड़क हादसे में मृतक बबूल कुमार के चचेरे भाई शिवम कुमार एवं चचेरी बहन प्रियांशु कुमारी शामिल हैं।जख्मी को बेहतर ईलाज के लिए मधेपुरा रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है। कि आज मृतक बाबुल कुमार के चचेरे भाई का मुंडन सिंहेश्वर में होना था। उसी मुंडन से शामिल होने के लिए बाबुल कुमार,शिवम कुमार, प्रियांशी कुमारी एक ही बाईक पर सवार होकर घर से सिंघेश्वर जाने के लिए निकला था।परिवार के अन्य ओर सदस्य किसी गाड़ी से जा रहे थे। झलाड़ी चौक के निकट एन एच 106 पर ग्वालपाड़ा की ओर से आ रही तेज रफ्तार हायवा को को साइड देने के क्रम में एन एच 106 पर सुखाए जा रहे मक्के पर बाइक फिसल गई।और तीनों गिर गया । इसी बीच हायबा की चपेट में आने से बाबुल कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।वहीं शिवम कुमार एवं, प्रियांशी कुमारी दोनों बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना की जानकारी ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान को दी। जानकारी मिलते ही ग्वालपाड़ा थाना पुलिस अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही जख्मी शिवम कुमार,प्रियांशी कुमारी को इलाज के लिए ग्वालपाड़ा पी एच सी ले जाया गया।जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ सत्यप्रकाश ने जख्मी को बेहतर ईलाज के लिए मधेपुरा रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि बाबुल कुमार तीन भाई बहन में अपने पिता के इकलौते पुत्र थे। बाबुल कुमार की मां निकिता देवी ,पिता पंकज कुमार सिंह, ग्वालपाड़ा पी एच सी में बेहोशी की हालत में है। बाबुल के परिजन के चीख और चीत्कार से पी एच सी का माहुल गमगीन हो गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top