Headlines

संतमत सत्संग 8-9 मई को, तैयारियों में जुटा गांव

Spread the love

प्रातः संकलन ग्वालपाड़ा (मधेपुरा) सुखासन पंचायत के शिशवापट्टी गांव में 8 और 9 मई को संतमत सत्संग का 23वां वार्षिक अधिवेशन होगा। आयोजन की तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं। सत्संग स्थल पर विशाल और भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। श्रद्धालुओं के लिए शौचालय, पेयजल, रौशनी और विश्राम की व्यवस्था की गई है। स्थल पर आकर्षक तोरणद्वार भी बनाया जा रहा है। गांव के लोग आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं।
महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट भागलपुर से स्वामी प्रमोद बाबा सत्संग में शामिल होंगे। उनके साथ वरिष्ठ साधु, महात्मा और विद्वान भी आएंगे। इनके आगमन से सत्संग प्रेमियों को लाभ मिलेगा। दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन और ठहरने की उत्तम व्यवस्था की गई है।
दो दिवसीय सत्संग में भजन, कीर्तन, स्तुति, ग्रंथपाठ और प्रवचन होंगे। प्रवचन सुबह 6 बजे से शुरू होंगे। दोपहर 2 बजे से देर शाम तक चलेंगे। गुरुवार और शुक्रवार को होने वाले इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। स्वामी प्रमोद बाबा सत्संग में भजन और प्रवचन करेंगे।
आयोजक ने बताया कि मन की शांति के लिए सत्संग जरूरी है। सत्संग में बैठने से पाप कटते हैं। इसी उद्देश्य से गांव में दो दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top