Headlines

संजीव मिश्रा ने सुझाव और मार्गदर्शन के लिए छातापुर विधानसभा क्षेत्र वासियों के लिए जारी किया मोबाइल नम्बर

Spread the love

संजीव मिश्रा ने सुझाव और मार्गदर्शन के लिए छातापुर विधानसभा क्षेत्र वासियों के लिए जारी किया मोबाइल नम्बर 9942523425

कहा हम आपकी उम्मीदों को नई उड़ान देने के लिए कृत संकल्पित होकर अपने क्षेत्र को देश के मानचित्र पर लाना चाहते है

छातापुर की धरती से आने वाले वरीय समाजसेवी सह पनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर 45 – छातापुर विधानसभा सीट के सर्वांगीण विकास के लिए जनता जनार्दन से अमूल्य सहयोग, सुझाव व मार्गदर्शन के लिए मोबाइल नंबर 9942523425 जारी किया। अपील करते हुए उन्होंने कहा कि प्रणाम !मैं संजीव मिश्रा छातापुर से बोल रहा हूं हमारी कंपनी जो की पैनोरमा ग्रुप के नाम से जानी जाती है आपका आशीर्वाद से सीमांचल ही नहीं पूरे बिहार को गौरवान्वित किया है। हम छातापुर के विकास को लेकर आप सभी अभिभावकों का सुझाव और मार्गदर्शन चाहते हैं आपकी विचार और सुझाव से हमें प्रेरणा और दिशा मिलेगी हम सभी के प्रयास से छातापुर में विकास को नई उड़ान मिलेगी आप अपना सुझाव हमें इसी नंबर 9942523425 पर जल्द दें ताकि हम कार्य शुरू कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top