शेखपुरा: आज दिनांक 09.04.2025 को अभ्यास मध्य विद्यालय शेखपुरा में तृतीय प्रारंभिक दीक्षांस समारोह का आयोजन किया गया। श्री विनोद कुमार शर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी शेखपुरा एवं विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव, श्रीमति बेवी कुमारी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्राओं द्वारा आगन्तुकों का स्वागत में स्वागतगान गाया तथा आगन्तुकों का जल-जीवन-हरियाली के प्रतीक चिन्ह पौधा देकर सम्मानित किया गया।
आज हुए कार्यक्रम में अष्टम वर्ग के 123 विद्यार्थियों को विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र, प्रगति प्रत्रक, शिक्षक संदेश, शपथ पत्र एवं अन्य सामग्री जिला शिक्षा पदाधिकारी के हाथों उपलब्ध कराई गयी। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की गई। विद्यालय के शिक्षकाओं के सहयोग से कार्यक्रम को भव्य रूप दिया गया। शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान ओनामा से आयें हुए प्रशिक्षु शिक्षकों ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले अभिभावकों द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं समस्त शिक्षकगण के द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम की प्रस्तुति की सराहना की गई।
शेखपुरा में तृतीय प्रारंभिक दीक्षांस समारोह का किया गया आयोजन

Spread the love