Headlines

शिक्षा में नवाचार की ओर एक कदम – पटना में आयोजित होगा ‘टीचर्स ऑफ बिहार’ का वार्षिकोत्सव-2025

Spread the love

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी की भूमिका पर होगी विस्तृत चर्चा, शिक्षा विभाग के शीर्ष अधिकारी होंगे शामिल

पटना/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता और नवाचार के संवाहक संगठन ‘टीचर्स ऑफ बिहार – The Change Makers’ द्वारा आज पटना के ए.एन. सिन्हा इंस्टिट्यूट में वार्षिकोत्सव – 2025 का आयोजन किया जा रहा है।
इस वर्ष के वार्षिक आयोजन की थीम है –
“राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं शिक्षा में प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी (PLC) की भूमिका”।

यह आयोजन बिहार के शिक्षकों, शिक्षाविदों और नीति निर्माताओं के लिए एक विचारशील मंच होगा, जहाँ शिक्षा की दिशा और दशा को लेकर समग्र संवाद किया जाएगा।

मुख्य अतिथि
डॉ. एस. सिद्धार्थ (भा.प्र.से.), अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार
विशिष्ट अतिथि
अजय यादव (भा.प्र.से.), सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार।
सज्जन आर (भा.प्र.से.), निदेशक, SCERT, बिहार
विनायक मिश्रा (भा.प्र.से.), निदेशक, पीएम पोषण योजना
श्रीमती साहिला (भा.प्र.से.), निदेशक, प्राथमिक शिक्षा

कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें सैकड़ों शिक्षकों, प्रशिक्षकों और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों की उपस्थिति अपेक्षित है।

‘टीचर्स ऑफ बिहार’ की टीम ने बताया कि यह सम्मेलन शिक्षकों को प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी के महत्व से जोड़ने, सहयोगात्मक शिक्षण संस्कृति को बढ़ावा देने और शिक्षा की नीतियों को जमीन तक पहुंचाने का एक सशक्त प्रयास है।

स्थान: ए.एन. सिन्हा इंस्टिट्यूट, पटना,संपर्क सूत्र: 7250818080,आयोजक: www.teachersofbihar.org

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top