Headlines

“वो सिर्फ़ मुखिया नहीं थे, एक विचार थे — जो हर चेहरे पर मुस्कान और हर दिल में सम्मान छोड़ गए,”भावभीनी श्रद्धांजलि: ई. मनोज झा

Spread the love

सेवा और सादगी के प्रतीक दिवंगत मुखिया जी को भावभीनी श्रद्धांजलि, ई. मनोज झा ने चैनपुर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

चैनपुर (सहरसा) ।

किशनगंज के पुलिस अधीक्षक सागर झा के पैतृक ग्राम चैनपुर (कहरा प्रखंड, सहरसा) स्थित निज निवास पर उनके दिवंगत पितामह के श्राद्ध कर्म में सम्मिलित होकर सिकटी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी एवं समग्र मिथिला चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी ई. मनोज झा ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर ई. मनोज झा ने कहा –
“सागर झा मेरे लिए छोटे भाई जैसे हैं। उनके पूज्य दादा जी का जीवन सेवा, संयम और सरलता की मिसाल रहा है। उन्होंने पंचायत के मुखिया रहते हुए समाज को दिशा दी, मूल्यों को जीवित रखा और जनसेवा को अपना धर्म माना। आज उनका देहांत केवल एक परिवार की नहीं, पूरे समाज की क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।”

श्राद्ध कर्म में जदयू के प्रखर प्रवक्ता एवं छोटे भाई समान अभिषेक झा भी उपस्थित रहे। गांव के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति इस बात का प्रमाण थी कि दिवंगत मुखिया जी ने अपने जीवनकाल में केवल रिश्ते नहीं, बल्कि स्नेह और सम्मान की परंपरा गढ़ी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top