प्रातः संकलन ग्वालपाड़ा (मधेपुरा) प्रखंड बीससूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष पद पर विनय कुमार उर्फ ललन यादव को नामित किया गया है। यह नामांकन मत्रिमंडल सचिवालय विभाग पटना के संकल्प संख्या 384, दिनांक 18 नवंबर 2016 के प्रावधानों के तहत हुआ है। उपाध्यक्ष पद पर रेखा साह को नामित किया गया है। समिति के सदस्य बनाए गए हैं अरुण पंडित, रामविलास मेहता, लक्ष्मीनारायण मिश्र, रसीदज्जमा, सुमित्रा पासवान, विनोद कुमार साह, जीवन कुमार, रणविजय चौधरी, अभिनंदन कुमार, गौरव कुमार, शत्रुघ्न स्वर्णकार, जयराम महतो और रजनीश कुमार।प्रखंड विकास पदाधिकारी इस समिति के सचिव होंगे। सांसद, विधायक, अनुमंडल स्तरीय तकनीकी और प्रशासनिक विभागों के अधिकारी, सभी बैंक शाखा प्रबंधक, पंचायत समिति के अध्यक्ष और अंचलाधिकारी पदेन सदस्य रहेंगे।
विनय कुमार के अध्यक्ष बनने पर विधायक निरंजन कुमार मेहता, सदानंद दास, मो. कासिम, विभाष यादव, जिला महासचिव प्रभाष यादव, पिंटू मेहता, विलाश मंडल, मुरारी, अजय, अन्नू जी, मनोज मेहता, शैलेश सिंह, अमित और परमानंद जी ने बधाई दी है। सभी ने हर्ष जताया है।
विनय कुमार उर्फ ललन यादव बने बीससूत्री अध्यक्ष ।

Spread the love