Headlines

“ललना रे लाल होइहैं कुलवा के दीप…” — मंत्री विजय कुमार मंडल बने दादा

Spread the love

नंदकेशर महल बटराहा में गूंजीं खुशियों की नगाड़ियां

छोटे पुत्र जोशी मंडल और बहू संध्या को पुत्र रत्न की प्राप्ति, छठी पूजन की तैयारी शुरू, बधाइयों का लगा तांता

बटराहा से लौटकर डा. रूद्र किंकर वर्मा।

बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय कुमार मंडल के घर खुशियों की लहर दौड़ गई है। उनके छोटे पुत्र जोशी मंडल और बहू संध्या कामत को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। जैसे ही यह शुभ समाचार फैला, पूरे गांव और क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई। नंदकेशर महल, बटराहा में बधाइयों का तांता लग गया और माहौल पूरी तरह उत्सवमय हो उठा।

नवजात को गोद में लेकर भावुक हुए मंत्री विजय मंडल ने कहा,
“बाबा सुन्दरनाथ की कृपा से मेरे जीवन में एक नया रंग भर गया। घर में दीपक आया है, कुल का दीप प्रज्वलित हुआ है। यह क्षण मेरे लिए अविस्मरणीय और अतुलनीय है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि यह बालक दीर्घायु, स्वस्थ और यशस्वी जीवन जिए।”

जैसे ही यह शुभ समाचार फैला, अवतरण डीह बटराहा और नंदकेशर महल को सजाया जाने लगा। नवजात के छठी पूजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। घर-आंगन में पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार उत्सव की तैयारियों में परिवार के सदस्य और शुभचिंतक जुट गए हैं।

भाजपा के युवा नेता जोशी मंडल और उनकी धर्मपत्नी संध्या को बधाइयों का सिलसिला जारी है। परिजनों, कुटुंब, मित्रों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जच्चा-बच्चा के उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामनाएं दी हैं।

सिकटी, बटराहा और आसपास के गांवों में भी यह खबर चर्चा का विषय बन गई है। मंत्रीजी के समर्थकों और शुभचिंतकों के बीच उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों ने कहा कि यह केवल एक पारिवारिक प्रसंग नहीं, बल्कि क्षेत्रीय गौरव का क्षण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top