Headlines

रोज पब्लिक स्कूल सीनियर सेक्शन जी एन गंज लहेरियासराय में विज्ञान, तकनीकी एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन

Spread the love

रोज पब्लिक स्कूल सीनियर सेक्शन जी एन गंज लहेरियासराय में विज्ञान, तकनीकी एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन विद्यालय परिसर में आज दिनांक 15.11.2025 (शनिवार) को विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा किया गया ।
चार हाउसों में बंटे हुए छात्रों ने अपने वैज्ञानिक सोचों को धरातल पर मूर्त रूप देकर अतिथियों एवं अभिभावकों को आश्चर्यचकित कर दिया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ० अलका झा (मिश्रा) माननीय प्राचार्य दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल दरभंगा द्वारा फीता काटकर किया गया ।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों के वैज्ञानिक सोच हमारे देश के उज्जवल भविष्य के प्रति सकारात्मकता को दिखाता है, उन्होंने मुझे अपना बचपन याद दिला दिया बचों ने अपने अपने विषयों को बहुत ही बेहतर ढंग से प्रदर्शित किया है. निश्चय ही विद्यालय की निदेशिका, अध्यापक एवं बच्चे इसके लिए प्रशंसा के पात्र हैं। छात्र एवं छात्राओं द्वारा प्रदर्शित वैज्ञानिक उपकरणों व मॉडलों की उन्होंने भूरी भूरी प्रशंसा की।
विश्व दीपक त्रिपाठी ने कहा कि विश्व की समसामयिक समस्याओं और उसके निदानों को बचों ने बहुत ही व्यवस्थित ढंग से पर्दर्शित किया 1 उन्होंने रसायन विज्ञान में नोबेल पुरस्कार वाला मोडल भी देखाया 1 बचों के मोडलों में प्रदूषण के प्रति उनकी जागरूकता दिखाता है 1
चारों हाउसों के कार्यो का मूल्यांकन अपने अपने विषय के विद्वान क्रमशः डॉ0 दीपक कुमार (सहायक प्रोफेसर भौतिकी विभाग) एल० एन० एम० यू ० दरभंगा , डॉ0 विश्व दीपक त्रिपाठी विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र विभाग सी0 एम0 साइंस कॉलेज, दरभंगा डॉ0 भुवन भाष्कर मिश्रा विभागाध्यक्ष जंतु विज्ञानं विभाग जे0 एन कॉलेज नेहरा दरभंगा एवं श्रीमती पुष्पम नारायण विभागाध्यक्ष ड्रामा संकाय एल० एन० एम० यू ० दरभंगा द्वारा किया गया ।
उक्त विद्वानों द्वारा दिए गए अंकों के आधार पर ऑरवेल हाउस को प्रथम, रसेल हाउस को द्वितीय, इलियट हाउस को तृतीय एवं शेली हाउस को चतुर्थ स्थान मिला। जीते हुए हाउसों को मुख्य अतिथि माननीया डॉ0 अलका झा के द्वारा दिया गया I
निर्णायक मंडल ने कहा कि बच्चों द्वारा किए गए कार्यों में अंकों का निर्धारण करना एक कठिन कार्य था । वैसे तो सभी के कार्य एक से एक बढ़कर एक थे। विशेष रूप से पियूष भारद्वाज , श्रेयांश , शिवांश झा का भौतिकी , नमन झा, कुमार संगवीर , आराध्या, भव्या एवं सिद्धि का रसायन, रुकय्या , समीक्षा , दिव्यांश का जीव विज्ञान एवं अनन्या कुमारी , अविनव कुमार एवं सनाया का कला एवं शिल्प का कार्य उल्लेखनीय रहा । माननीय अतिथियों का स्वागत श्रीमती कल्पना मुखर्जी द्वारा किया गया एवं आये हुए अतिथियों को श्री प्रकाश शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top