भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर युवा नेता रंजीत यादव ने फ्रेंड्स ऑफ रंजीत टीम के साथ शोभायात्रा में भाग लिया, रामभक्तों के साथ मिलकर मनाई धूमधाम से रामनवमी
पलासी।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के मौके पर सिकटी विधानसभा क्षेत्र के कलियागंज में महावीरी झंडा-रामनवमी शोभायात्रा का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर युवा नेता और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रंजीत यादव ने अपनी फ्रेंड्स ऑफ रंजीत टीम के साथ शोभायात्रा में उत्साहपूर्वक भाग लिया और भगवान श्रीराम के जयकारों के बीच क्षेत्रवासियों के साथ आस्था और श्रद्धा का इज़हार किया।
शोभायात्रा में रंजीत यादव के साथ कई प्रमुख गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए, जिनमें सोनू जैन, पंडित अमोद झा, लड्डू जी (मुखिया), सलमान जी (पूर्व पंचायत समिति प्रत्याशी), दिनेश यादव जी (पंचायत समिति), मासूम राजा जी (पूर्व पंचायत समिति प्रत्याशी), सन्नी साह जी (पूर्व मुखिया प्रत्याशी) और अन्य लोग शामिल थे।
रंजीत यादव ने इस मौके पर सभी रामभक्तों का दिल से स्वागत करते हुए कहा, “रामनवमी का पर्व हम सभी को भगवान श्रीराम की उपासना और उनके आदर्शों का पालन करने की प्रेरणा देता है। यह हमारे समाज को एकजुट करने और धार्मिक सौहार्द बढ़ाने का अवसर है।”
उन्होंने शोभायात्रा के आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना करते हुए कहा, “भगवान श्रीराम का आशीर्वाद हमारे ऊपर हमेशा बना रहे, और हम सभी मिलकर अपने क्षेत्र की तरक्की और समृद्धि के लिए काम करें।”
शोभायात्रा के दौरान पूरे क्षेत्र में भगवान श्रीराम के भव्य जयकारों से वातावरण गूंज उठा और लोग खुशी-खुशी इस धार्मिक उत्सव का हिस्सा बने। रंजीत यादव के नेतृत्व में आयोजित इस यात्रा ने रामभक्तों के बीच विश्वास और धार्मिक भावना को और प्रगाढ़ किया।
