राज्यसभा सांसद से मिली- ब्लॉक प्रमुख विजया सिंह
प्रतिनिधि दीपशिखा
-मंगलवार को पटना में भारतीय जनता पार्टी बिहार की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद श्रीमती धर्मशीला गुप्ता से ज़िला बगहा की महिला मोर्चा ज़िला अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख मधुबनी विजया सिंह जी ने भेंट कर पार्टी की सफलता पर चर्चा किया।विजया सिंह ने कहा कि प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष से वाल्मीकिनगर विधानसभा में सांगठनिक चुनाव सहित महिलाओं की प्रतिनिधित्व की बात बताई गई और क्षेत्र की महिलाओं की समस्याओं से अवगत कराते हुए वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत खास कर गण्डक पार चारो प्रखण्ड भीतहा, ठकरहा, मधुबनी,पिपरासी के छात्राओं की समस्याओं से अवगत कराते हुए बोर्ड
परीक्षा में बेतिया, बगहां, रामनगर भेजा जाता है जबकि सरकार द्वारा प्रत्येक पंचायत में 10+2 का विधालय उपलब्ध है और सभी संसाधनों से परिपूर्ण है अगर गण्डक पार मे ही छात्रों का परीक्षा सेंटर लग जाता है तो साक्षरता की प्रतिशत बढ जायेगा
