भाजपा नेता पंडित अजय झा भी रहे उपस्थित
पटना ।
पटना प्रवास के दौरान अररिया के लोकप्रिय सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। यह भेंट मुख्यतः अररिया जिले के समग्र विकास और लंबित जनहित योजनाओं के संदर्भ में संवाद के लिए आयोजित की गई थी।
सांसद प्रदीप सिंह ने मुख्यमंत्री को जिले में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई और आधारभूत संरचनाओं से जुड़े विभिन्न विषयों की जानकारी दी और उनके शीघ्र समाधान हेतु आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए विकास कार्यों को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर भाजपा बिहार कार्यसमिति सदस्य, परशुराम परिषद के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पंडित अजय झा भी उपस्थित रहे। पंडित अजय झा ने भी मुख्यमंत्री से क्षेत्रीय समस्याओं और समाधान की दिशा में सुझाव साझा किए।
“हमारा लक्ष्य है – अररिया को विकास की मुख्यधारा में लाना और हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित कराना।” – सांसद प्रदीप कुमार सिंह