Headlines

मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेश से की गई कई कॉलेजों में एनएसएस पदाधिकारियों की नियुक्ति

Spread the love

3 वर्षों के लिए नियुक्त कार्यक्रम पदाधिकारियों का कॉलेज में योगदान का प्रतिवेदन एनएसएस कोषांग में 15 दिनों के अंदर जमा करना अनिवार्य

सभी पदाधिकारी अपनी तथा अपनी इकाई से 100 स्वयंसेवकों का “माय भारत पोर्टल” पर पंजीकरण करेंगे सुनिश्चित

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी के आदेश से विश्वविद्यालय के एनएसएस- समन्वयक डॉ आर एन चौरसिया के द्वारा आज चार कॉलेजों की एनएसएस इकाइयों में कार्यक्रम पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई, जिनमें समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर के रसायनशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ कविता रावत, डीबी कॉलेज, जयनगर, मधुबनी के दर्शनशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ सिंकू कुमारी, केवीएस कॉलेज, उच्चैठ, मधुबनी के समाजशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ रिंकू कुमारी तथा जीडी कॉलेज, बेगूसराय के राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ दिनेश कुमार के नाम शामिल हैं। कार्यक्रम समन्वयक डॉ आर एन चौरसिया ने बताया कि यह नियुक्ति कॉलेजों के प्रधानाचार्य द्वारा निकाले गए विज्ञापन के आलोक में इच्छुक शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के आवेदनों के साथ प्रधानाचार्य के फॉरवार्डिंग पत्र द्वारा भेजे गए नामों में से कुलपति के आदेश से की गई है।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व कुलपति के आदेश से सीएमबी कॉलेज, घोघरडीहा, मधुबनी के रसायनशास्त्र के डॉ कमलेश्वर प्रसाद कमल, एमके कॉलेज, लहेरियासराय, दरभंगा के मनोविज्ञान विभाग की डॉ रीता कुमारी, एचपीएस कॉलेज, मधेपुर, मधुबनी के मनोविज्ञान विभाग के डॉ हृषिकेश लाल, यूपी कॉलेज, पूसा, समस्तीपुर के मैथिली विभाग के डॉ कमलेश मांझी, एसबीएसएस कॉलेज, बेगूसराय के दर्शनशास्त्र विभाग के डॉ अजय कुमार सिंह, डीबीकेएन कॉलेज, नरहन, समस्तीपुर के मनोविज्ञान विभाग के डॉ शशि शेखर द्विवेदी की नियुक्ति एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में की गई थी। उन्होंने बताया कि यह नियुक्ति नियमानुसार योगदान की तिथि से 3 वर्षों के लिए की गई है। एनएसएस- प्रशिक्षण की तिथि निश्चित होने पर इन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे शीघ्र ही अपना तथा अपने इकाई के 100 स्वयंसेवकों का रजिस्ट्रेशन “माय भारत पोर्टल” पर निश्चित रूप से कराना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top