नई दिल्ली, 16 जुलाई। डॉ भीमराव अंबेडकर कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. भीमराव अम्बेडकर महाविद्यालय में बुधवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के नवीन अध्ययन केंद्र का उद्घाटन किया गया। अध्ययन केंद्र संख्या 29072 का उद्घाटन इग्नू दिल्ली केंद्र 2 के वरिष्ठ निदेशक प्रो. डी. पी. सिंह ने किया। उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. सदानंद प्रसाद की विशिष्ट उपस्थिति रही। इस अध्ययन केंद्र के गठन का मुख्य उद्देश्य इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के विद्यार्थियों को शिक्षण संबंधी सहायता, काउंसलिंग सहित अन्य सुविधाएं प्रदान करना है।
इग्नू के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक प्रो. डी. पी. सिंह ने बताया कि इग्नू अध्ययन केंद्र में डॉ भीमराव अम्बेडकर महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर पढ़ाए जाने वाले सभी पाठ्यक्रम शामिल किये जाएंगे। इसके अलावा स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों में हिन्दी पत्रकारिता को विशेष तौर पर शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इग्नू के पाठ्यक्रमों में मनोविज्ञान विषय की विशेष मांग है। विद्यार्थियों की मांग के मद्देनजर उत्तर-पूर्व दिल्ली में इग्नू का शिक्षार्थी सहायता केन्द्र का आरंभ अंबेडकर कॉलेज में किया गया है। इग्नू में पढ़ने वाले 52 प्रतिशत विद्यार्थी महिलाएं हैं। महिला विद्यार्थियों को उनके गृहक्षेत्र में अध्ययन की सुविधा इस केन्द्र पर प्राप्त होगा। डॉ भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय परिसर में इग्नू के केन्द्र में विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं, एसाइनमेंट जमा करने की सुविधा छात्रों को प्राप्त होगी।
डॉ भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सदानंद प्रसाद ने कहा कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के इस कॉलेज में इग्नू के अध्ययन केन्द्र खुलने के बाद समाज के साधनहीन विद्यार्थियों को अध्ययन का अवसर प्राप्त होगा। उत्तर पूर्वी क्षेत्र में डॉ भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय परिसर के इग्नू केन्द्र के समन्वयक का कार्यभार प्रो. बिष्णु मोहन दास को प्रदान किया गया है। इग्नू शिक्षार्थी सहायता केन्द्र के उद्घाटन के अवसर पर प्रो. विष्णु मोहन दास ने कहा कि अंबेडकर महाविद्यालय और इग्नू के बीच शिक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग का एक नायब उदाहरण है जो छात्रों के हित के संवर्धन के लिए काफी उपयोगी है।
इग्नू के शिक्षार्थी सहायता केन्द्र के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद धन्यवाद ज्ञापन कुमार सत्यम ने किया। इन्हें इग्नू सेंटर का सहायक समन्यवक का दायित्व प्राप्त है। उद्धाटन के दौरान महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक व नन-टीचिंग स्टाप उपस्थित रहे।
भीमराव अम्बेडकर महाविद्यालय में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय सेंटर का उद्घाटन

Spread the love