Spread the love
महावीर जयंती पर दी शुभकामनाएं, सत्य, अहिंसा और आत्मसंयम को बताया समाज के उत्थान का आधार
सिकटी।
पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सह युवा समाजसेवी नेता रंजीत यादव ने महावीर जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि 24वें जैन तीर्थंकर भगवान महावीर त्याग, तप, शांति और सहिष्णुता के शाश्वत प्रतीक हैं, जिनकी शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं, जितनी हजारों वर्ष पहले थीं।
रंजीत यादव ने कहा, “भगवान महावीर द्वारा प्रतिपादित सत्य, अहिंसा एवं आत्मसंयम की शिक्षाएं केवल आध्यात्मिक दिशा ही नहीं दिखातीं, बल्कि वे एक समतामूलक और नैतिक समाज के निर्माण की प्रेरणा भी देती हैं।”
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे महावीर स्वामी के आदर्शों को जीवन में अपनाकर समाज में सद्भाव, संयम और सहिष्णुता को मजबूत करें।